• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pakistan Blast News: पाकिस्तान में मस्जिद के पास बड़ा बम धमाका, 34 लोगों की मौत

Pakistan Blast News: पाकिस्तान में हालात दिनों-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। एक बार फिर पाकिस्तान में एक बड़ा बम धमाका (Pakistan Blast News) हो गया। यहां धमाका पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के एक मस्जिद के पास हुआ है। इस बम...
featured-img

Pakistan Blast News: पाकिस्तान में हालात दिनों-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। एक बार फिर पाकिस्तान में एक बड़ा बम धमाका (Pakistan Blast News) हो गया। यहां धमाका पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के एक मस्जिद के पास हुआ है। इस बम धमाके में 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि 130 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये लोग किसी कार्यक्रम में के लिए एकत्र हुए थे। लेकिन अचानक हुए इस हादसे में करीब 130 लोग घायल हो गए।

मस्जिद के पास बड़ा बम धमाका:

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बम धमाका बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग जिले में मदीना मस्जिद के पास हुआ। बताया जा रहा है कि इस बम धमाके में एक डीएसपी की भी मौत हो गई। वो इस रैली में अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। ये लोग पैगंबर मुहम्मद की जयंती ईद मिलादुन नबी मनाने के लिए एकत्र हो रहे थे, इसी दौरान यह विस्फोट हुआ।

घायलों की हालत गंभीर:

इस हादसे के बाद वहां का मज़ार काफी खतरनाक नज़र आ रहा है। इस घटना के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा। जगह-जगह शव पड़े थे। लोगों में चीख पुकार मची हुई थी। घायलों को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें  – Ayodhya Ram Mandir : राम मंदिर पर भूकंप का भी नहीं होगा कोई असर, इस टेक्नोलॉजी से 24 घंटे पहले मिल जाएगा अलर्ट…

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।

ये भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने शेयर किया ट्वीट, देश के वीर सपूतों को किया याद

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज