नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

PAK vs SA Highlights: 'महाराज' ने लगा दी पाकिस्तान की लंका, साउथ अफ्रीका की एक विकेट से रोमांचक जीत

PAK vs SA Highlights: वनडे विश्वकप में पाकिस्तान को शुक्रवार को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। विश्वकप 2023 के सबसे रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को एक विकेट (PAK vs SA Highlights) से हरा दिया...
09:35 AM Oct 28, 2023 IST | surya soni

PAK vs SA Highlights: वनडे विश्वकप में पाकिस्तान को शुक्रवार को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। विश्वकप 2023 के सबसे रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को एक विकेट (PAK vs SA Highlights) से हरा दिया है। पाकिस्तान का अब सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन सा लग रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 270 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।

महाराज ने लगा दी पाकिस्तान की लंका:

साउथ अफ्रीका के लिए इस मैच में एडन मार्करम ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। एडन मार्करम ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में 93 गेंदों पर 91 रन रन बनाए। लेकिन उनके विकेट के साथ ही अफ्रीका की परेशानी बढ़ गई थी। एक समय अफ्रीका के 250 रन पर आठ विकेट गिर गए थे। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए अभी भी 21 रनों की जरूरत थी। लेकिन इसके बाद केशव महाराज ने लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी के साथ मिलकर टीम को नैया को पार लगा दिया।

1999 के बाद विश्वकप में अफ्रीका की पहली जीत:

पाकिस्तान के सामने साउथ अफ्रीका विश्वकप में रिकॉर्ड बेहद ख़राब रहा है। 1999 से लेकर 2019 विश्वकप तक अफ्रीका की टीम एक बार भी पाकिस्तान को हरा नहीं पाई थी। लेकिन इस मैच में साउथ अफ्रीका ने इतिहास रचते हुए 1999 के बाद विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत दर्ज की। इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने को 1 विकेट से हरा दिया है।

पॉइंट्स टेबल में भारत को पछाड़ा:

साउथ अफ्रीका को इस बार शायद ही किसी ने खिताबी दावेदार माना होगा। लेकिन इस टीम के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली। अब तक अफ्रीका ने अपने छह मैचों में से पांच में जीत दर्ज की। अफ्रीका को नीदरलैंड के सामने हार का सामना करना पड़ा था। साउथ अफ्रीका ने अब पॉइंट्स टेबल में भारत को पछाड़ दिया है। हालांकि दोनों टीमों के अंक बराबर है लेकिन रनरेट के मामले में अफ्रीका की टीम आगे निकल गई।

यह भी पढ़ें – IND Vs NZ : अब हार्दिक की जगह कौन करेगा बैंटिग और बॉलिंग, इस खिलाड़ी को को चुन सकते है रोहित शर्मा…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
PAK vs SA recordsPAK vs SA scorecardPAK vs SA top momentPAK vs SA world cup 2023South Africa vs PakistanSouth Africa vs Pakistan cricket world cup 2023South Africa vs Pakistan match highlights

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article