नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Onion Price Hike: टमाटर के बाद प्याज ने बिगाड़ा रसोई का स्वाद, 90 रुपये किलो तक पहुंची कीमत

Onion Price Hike: महंगाई के इस दौर में सब्जी के दामों ने भी आमजन की रसोई का बजट बिगाड़ के रख दिया। नवरात्री के बाद अचनाक बाजार में प्याज की मांग काफी बढ़ गई, जिसका नतीजा 25 से 30 रुपये...
09:51 AM Nov 03, 2023 IST | surya soni

Onion Price Hike: महंगाई के इस दौर में सब्जी के दामों ने भी आमजन की रसोई का बजट बिगाड़ के रख दिया। नवरात्री के बाद अचनाक बाजार में प्याज की मांग काफी बढ़ गई, जिसका नतीजा 25 से 30 रुपये किलो प्याज (Onion Price Hike) की कीमत बढ़कर 80 से 90 रुपये किलो तक पहुंच गई है। पिछले महीनों टमाटर की कीमतों से सब्जी बाजार में हाहाकार मच गया था। 10-20 रूपये किलो से टमाटर की कीमत 250 रूपये किलो तक पहुंच गई थी। अब टमाटर की तरह ही प्याज के दाम ने आमजन के आंखों में आंसू निकाल दिए हैं।

90 रुपये किलो तक पहुंची कीमत:

बता दें मंडियों में प्याज की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। पुरानी फसल से स्टॉक में रखा प्याज अब कमी के चलते कीमत में वृद्धि देखने को मिल रही है। पिछले कुछ ही दिनों में यह आंकड़ा 90 रूपये किलो तक पहुंच गया है। प्याज के विक्रेताओं का कहना है कि इसके दाम में फिलहाल कमी होती दिखाई नहीं दे रही है। हां, नवंबर और दिसंबर में नई फसल के साथ इसके दामों में कमी होगी।

प्याज की कीमतों में उछाल क्यों आया..?

बता दें प्याज की कीमतों में भारी इजाफा होने के चलते लोगों ने इसका उपयोग काफी कम कर दिया है। ढाबों और होटल पर भी अब प्याज की जगह दूसरी चीज़े सलाद में दी ज्यादा दी जा रही है। प्याज की बढ़ती कीमतों के चलते लोगों में एक सवाल जरूर आ रहा है कि अचानक प्याज की कीमतों में उछाल क्यों आया है..? प्याज के विक्रेताओं का कहना है कि इस बार नासिक से आने वाली प्याज की फसल पानी में बर्बाद हो गई है। जिसके कारण वहां से प्याज का आगमन नहीं हुआ है।

घर का बजट बिगड़ा:

रसोई में प्याज और टमाटर रोजाना और हर सब्जी में उपयोग लिया जाता है। इसलिए इनकी डिमांड भी हर मौसम में ज्यादा बनी रहती है। लेकिन कई बार बेमौसम बारिश के चलते इनकी फसल ख़राब हो जाती है। इससे पैदावार कम होता है तो इनके दामों में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है। इससे आमजन को काफी नुकसान उठाना पड़ता है और इससे रसोई का बजट भी बिगड़ जाता है।

यह भी पढ़ें – कांग्रेस ने की दो लिस्ट जारी, कुल 61 नामों का किया एलान, किसे कहां से मिला टिकट?

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Bihar Onion PriceOnion PriceOnion Price Hike in IndiaOnion Price Hike reasononion price newsonion price todayPyaj ka rate

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article