नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

One Nation One Election Report: वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी ने राष्ट्रपति मुर्मू को सौंपी गई 18,626 पन्नों की रिपोर्ट

One Nation One Election Report: लोकसभा चुनाव से पहले देश में वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation One Election Report) को लेकर चर्चा शुरू हो गई। आज, गुरूवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति ने 'एक राष्ट्र...
03:20 PM Mar 14, 2024 IST | Juhi Jha

One Nation One Election Report: लोकसभा चुनाव से पहले देश में वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation One Election Report) को लेकर चर्चा शुरू हो गई। आज, गुरूवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति ने 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दी है। बता दें कि एक देश एक चुनाव के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई गई थी जिसने 18,626 पन्नों की रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सामने पेश की है।

अमित शाह सहित ये अधिकारी रहे मौजूद

आज रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति ने राष्ट्रपति भवन में द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस मुलाकात में गृह मंत्री अमित शाह समेत केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (डीपीएपी) के प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद मौजूद थे। । बता दें कि इस पैनल को पिछले साल 02 सितंबर 2023 को गठित किया गया था।

वहीं इस रिपोर्ट 191 दिनों के शोध कार्य के बाद बनाया गया है। हाल ही में उच्च स्तरीय समिति ने भाजपा, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, सीपीआई, सीपीआई (एम), एआईएमआईएम, आरपीआई, अपना दल आदि सहित कई राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और बातचीत की। जिन्होंने लिखित रूप से अपने सुझाव सौंपे थे।

इन दो चरणों में हो सकते है चुनाव

एक साथ चुनाव कराने से संबंधी उच्च स्तरीय समिति ने एक साथ चुनाव कराने के लिए दो चरणों की सिफारिश की है। समिति ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि पहले चरण के रूप में, लोकसभा और विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव करवाएं जा सकते है । इसके बाद 100 दिन के अंदर ही दूसरे चरण में स्थानीय निकायों के चुनाव कराए जा सकते है।

इससे पहले समिति ने एक साथ चुनाव कराने के लिए कर्मचारियों, उपकरणों और सुरक्षा बलों से संबंधित सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक योजना बनाने की बात कही है। इसके अलावा निर्वाचन आयोग लोकसभा, विधानसभा, स्थानीय निकाय चुनावों के लिए राज्य चुनाव अधिकारियों के सलाह से एकल मतदाता सूची व मतदाता पहचान पत्र तैयार कराएगा।

एक देश एक चुनाव की पीछे क्या है तर्क?

एक देश एक चुनाव पीछे तर्क दिया जाता है कि भारत में हर साल कहीं ना कहीं पर चुनाव होते ही है। इस चुनाव में लोकसभा सदस्य से लेकर पंचायत सदस्य तक शामिल होते है। इसके लिए बार बार आचार संहिता लगानी पड़ती है और साथ ही सुरक्षा बलों, पुलिस और सरकारी कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाना पड़ता है।

इन सब मे सरकार का पैसे भी खर्च करने पड़ते है और साथ ही विकास के कार्यो में भी बाधा आती है। इन सभी चीजों को बंद कर अलग अलग चुनावों की जगह एक बार ही चुनाव कराने की बात कही गई है। एक देश एक चुनाव के पक्ष में केंद्र सरकार है। लेकिन अभी तक इस मामले पर पूरी तरह से फैसला नहीं सुनाया गया है।

यहां देखें:- Kanpur Ganga Mela 2024: कानपूर में क्यों मनाई जाती है 7 दिन की होली, जानिए क्या है गंगा मेला और इसका महत्व

Tags :
Former President of India Shri Ram Nath KovindHigh-Level Committee (HLC) on 'One NationOne Election'One Nation One Election CommitteeOne Nation One Election ReportOne Nation One Election Report submitted to President MurmuRamnath Kovindएक देश एक चुनाव की पीछे क्या है तर्ककेंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवालगृह मंत्री अमित शाहडेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (डीपीएपी) के प्रमुख गुलाम नबी आज़ादराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article