नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

ODI Team Rankings: पाकिस्तान को एशिया कप में लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया ने छिनी नंबर-1 रैंकिंग

ODI Team Rankings: हाल ही में पाकिस्तान ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर नंबर-1 की रैंकिंग हासिल की थी। लेकिन अब एशिया कप के दौरान पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। महज कुछ ही दिनों में पाकिस्तान...
11:57 AM Sep 08, 2023 IST | surya soni

ODI Team Rankings: हाल ही में पाकिस्तान ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर नंबर-1 की रैंकिंग हासिल की थी। लेकिन अब एशिया कप के दौरान पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। महज कुछ ही दिनों में पाकिस्तान की नंबर-1 रैंकिंग (ODI Team Rankings) छिन गई। जी हां, अब पाकिस्तान वनडे में अपनी बादशाहत खो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे मैच में हराकर पहला स्थान काबिज किया है। अब पाकिस्तान को अगर वापस वनडे में एक नंबर बनना है तो एशिया कप का खिताब जीतना होगा।

10 दिन में छिन गई नंबर-1 रैंकिंग:

पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप के साथ वनडे में अपनी बादशाहत हासिल की थी। लेकिन महज 10 दिनों के बाद ही ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहले नंबर से हटा दिया। पाकिस्तान के पास हालांकि अभी भी मौका है कि वह वनडे में फिर से रैंकिंग में पहले स्थान पर आ सकती है। इसके लिए उसे 10 सितंबर को होने वाले मुकाबले में भारत को हराना होगा।

मार्नस लाबुशैन की बेहतरीन पारी:

ऑस्ट्रेलिया की टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में बड़ा झटका लग सकता था। लेकिन मार्नस लाबुशैन की बेहतरीन पारी से टीम संभल गई। साउथ अफ्रीका इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 40.2 ओवरों में ये लक्ष्य हासिल कर लिया। एक समय ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 113 रनों पर 7 विकेट खो दिए थे। लेकिन उसके बाद मार्नस लाबुशैन ने नाबाद 80 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें: ईशान-हार्दिक ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को दिखाए दिन में तारे, तोड़ा 19 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड

भारत-पाक मैच पर बारिश का साया:

एशिया कप में 10 सितंबर को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी। लेकिन इस मैच से पहले मौसम विभाग की रिपोर्ट ने क्रिकेट फैंस की चिंता बढ़ा दी है। भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
australiaAustralia Mens Cricket TeamAustralian Cricket TeamCricket AustraliaCricket newsICCICC Newsicc odi rankingsicc rankingsICC UpdatespcbSA vs AUSSouth Africa vs Australia

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article