नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Uttarkashi Tunnel Rescue : एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार, रस्सियों और स्ट्रेचर के साथ सुरंग में घुसी एनडीआरएफ की टीम...

Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिशें जारी हैं। बचाव दल सुरंग के ऊपर से रेट माइनर और वर्टिकल ड्रिलिंग कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही मजदूरों को बाहर...
02:49 PM Nov 28, 2023 IST | Ekantar Gupta
NDRF Team entered in Tunnel to Rescued Labourers Uttarkashi Tunnel Rescue

Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिशें जारी हैं। बचाव दल सुरंग के ऊपर से रेट माइनर और वर्टिकल ड्रिलिंग कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही मजदूरों को बाहर निकाल (Uttarkashi Tunnel Rescue) लिया जाएगा। बचाव दल ने श्रमिकों के रिश्तेदारों से उनके कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा है। मजदूरों को निकालकर अस्पताल ले जाया जाएगा।

एक-एक करके बाहर निकालेगी टीम

रेस्क्यू में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि खुदाई पूरी हो चुकी है। एनडीआरएफ की एक टीम पाइप के जरिए मजदूरों तक पहुंच रही है। एनडीआरएफ की टीम पाइप के जरिए एक-एक कर मजदूरों को बाहर निकालेगी।

सिर्फ एक पाइप बिछाना बाकी

बचाव कार्य से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि वेल्डिंग के लिए केवल एक पाइप बचा था। इसमें दो से तीन घंटे लग सकते हैं। इसके बाद मजदूरों को बाहर कर दिया जाएगा। इससे पहले टनल के बाहर एंबुलेंस तैनात कर दी गई है। एनडीआरएफ (Uttarkashi Tunnel Rescue) की टीमें अलर्ट पर है। सुरंग में गद्दे भी लाए गए हैं।

शाम तक मजदूर बाहर आ सकेंगे

उत्तराखंड के सचिव नीरज खैरवाल ने बताया कि 55.3 मीटर पाइप बिछाया जा चुका है। कुल दूरी 57-59 मीटर है। इसमें कुछ घंटे और लग सकते हैं। हमें उम्मीद है कि शाम तक बचाव कार्य पूरा हो जाएगा और मजदूरों को निकाल लिया जाएगा। 86 में से 44 मीटर की ऊर्ध्वाधर खुदाई भी की जा चुकी है। एक पाइप और बिछाया जाना है।

Tags :
41workers41workersintunnelEkantarGuptaindianationalOTTIndiapmmodicmdhamiSilkyaratoDandalgaontunnelUttarakhandUttarakhanddgpUttarakhandtunnelcollapsedUttarkashiaccidentUttarkashitunnelcollapseduttarkashitunnelnewsuttarkashitunnelrecueoperationUttarkashitunnelrescueuttarkashitunnelupdateuttarkashiweather

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article