नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Navdeep Saini Wedding: टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ नवदीप ने रचाई शादी, स्वाति को बनाया अपना हमसफर

Navdeep Saini Wedding: टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी शादी के बंधन में बंध गए हैं। नवदीप सैनी ने स्वाति को अपना हमसफर बनाया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों पिछले काफी समय से एक दूसरे को...
08:15 AM Nov 24, 2023 IST | surya soni

Navdeep Saini Wedding: टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी शादी के बंधन में बंध गए हैं। नवदीप सैनी ने स्वाति को अपना हमसफर बनाया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों पिछले काफी समय से एक दूसरे को जानते है। अब नवदीप सैनी (Navdeep Saini Wedding) और स्वाति ने सात फेरे लिए और ये शादी हिंदू रीति-रिवाज से ही की गई। टीम इंडिया के इस तेज़ गेंदबाज़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी कि तस्वीरें पोस्ट की। ये फोटोज कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर छा गई।

शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई:

टीम इंडिया के लिए खेल चुके और आईपीएल में अपनी एक खास पहचान रखने वाले नवदीप सैनी ने स्वाति संग सात फेरे लिए। शादी के दौरान नवदीप सैनी ने सफेद रन की शेरवानी पहनी, तो उनकी वाइफ स्वाति भी सफेद रंग के लहंगे में खूबसूरत लग रही है। नवदीप सैनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उन्होंने स्वाति को टैग किया।

अपनी हमसफर के लिए लिखी ये बात:

बता दें नवदीप सैनी टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 2021 में खेले थे। लेकिन उन्हें चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा। उसके बाद से उनकी वापसी नहीं हुई। लेकिन आईपीएल में उनका जलवा देखने को मिलता है। नवदीप ने अपने फैंस को इंस्टग्राम पर शादी की तस्वीर पोस्ट करते हुए खुशखबरी दी। नवदीप ने कैप्शन में लिखा है, तुम्हारे साथ, हर दिन एक प्यार का दिन होता हैं। तो आज हमने फैसला कर लिया हमेशा भर साथ रहेंगे। आप सभी का आशीर्वाद यूं ही बना रहे।

साथी खिलाड़ियों ने दी बधाई:

टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। ऐसे में जब किसी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी की शादी की बात हो तो भले उनके साथी खिलाड़ी बधाई देने में कहा पीछे रहने वाले होते हैं। जब नवदीप ने अपनी शादी की फोटोज शेयर की तो अर्शदीप सिंह से लेकर उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और देवदत्त पडिक्कल समेत कई क्रिकेटरों ने उन्हें बधाई दी।

यह भी पढ़ें – Ind Vs Aus Final : तो इसलिए मैदान में घुसा था ये शख्स, इस देश का निकला रहने वाला…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Navdeep SainiNavdeep Saini CricketNavdeep Saini GirlfriendNavdeep Saini IndiaNavdeep Saini WeddingNavdeep Saini Wedding PicsNavdeep Saini WifeSwati Asthana

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article