नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Modi Macron in Jaipur: जयपुर में जोरदार रोड शो, फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की आमेर में राजस्थानी आवभगत

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Modi Macron in Jaipur: राजस्थान की बात हो और आवभगत (Modi Macron in Jaipur) में कोई कमी रह जाए, राजस्थान की टैग लाइन ही है, पधारो म्हारे देस... यानी मेहमानों के लिए अतिथि देवो भवः की भावना...
03:10 AM Jan 26, 2024 IST | Bodhayan Sharma

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Modi Macron in Jaipur: राजस्थान की बात हो और आवभगत (Modi Macron in Jaipur) में कोई कमी रह जाए, राजस्थान की टैग लाइन ही है, पधारो म्हारे देस... यानी मेहमानों के लिए अतिथि देवो भवः की भावना रखने वाले राजस्थान में जब देश के प्रधानमंत्री आए हों और उनके साथ हो विदेशी मेहमान तो उनके स्वागत में कैसे ही कोई कसर छोड़ी जाए।

 

पहले एअरपोर्ट पर हुआ स्वागत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयपुर (Modi Macron in Jaipur) और फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत के दौरे पर तो हैं ही, साथ ही पर्यटन और भारतीय इतिहास की छटा देखने आए जयपुर भी। एअरपोर्ट पर पहुँचते ही राजकीय शान के साथ स्वागत हुआ। वहां पर राजस्थान सरकार के और प्रशासन के सभी बड़े नाम मौजूद थे। यहाँ तक की राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भी दोनों का ज़ोरदार स्वागत किया।

20 हज़ार बच्चों ने मिलकर किया स्वागत

जयपुर हवाई अड्डे से सांगानेरी गेट तक 20 हज़ार बच्चों ने मानव श्रृंखला बना कर इमैनुएल मैक्रों (Modi Macron in Jaipur) का स्वागत किया। बच्चों ने दोनों देशों की दोस्ती का सन्देश देते हुए हाथों में भारत और फ्रांस के झंडे पकडे हुए थे। बच्चों को दिशानिर्देश देने के लिए शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को आदेश दिए थे।

आमेर में राजशाही स्वागत से मैक्रों खुश

आमेर में जैसे ही इमैनुएल मैक्रों (Modi Macron in Jaipur) पहुंचे तो वहां उनका राजशाही स्वागत किया गया। राजस्थानी लोक संगीत और लोक नृत्य प्रदर्शित करते कलाकारों को देख कर फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों देखते ही रह गए। राजस्थानी वेशभूषा और रीतियों से मेहमान का स्वागत किया गया। वहां पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमार भी मौजूद रहीं। इसके अलावा राजस्थानी पेंटिंग को देखर कर मैक्रों तारीफ़ किये बिना नहीं रह पाए। कलाकारों से बातचीत कर उनकी हौसलाअफजाई करते नज़र आए। उन्होंने राजस्थानी स्वागत की भी तारीफ की।

हवामहल पर मशहूर चाय पी और मोदी ने दिया मेहमान को तोहफा

मोदी और मैक्रों (Modi Macron in Jaipur) दोनों ही हवामहल देखने के बाद चाय के लिए करीब 10 मिनट तक रुके और इसके बाद वहां पर यू पी आई से पैसे भी दिए। मोदी ने राम मंदिर का मॉडल खरीद कर मैक्रों को तोहफे में दिया। पूरी यात्रा में सिटी पैलेस, हवामहल, आमेर, जंतर – मंतर देखा और लगभग दो किमी लम्बा हेरीटेज रोड शो भी किया। इसके बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता सभा भी हुई जिसमें विदेश मानती जयशंकर भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: गणतंत्र दिवस परेड में इन राज्यों व मंत्रालयों की दिखेंगी झाकियां, जानें क्या है थीम

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Emmanuel Macronemmanuel mcron in jaipurModi Macron in Jaipurpm modi jaipur roadshowroad show in jaipurप्रधानमंत्री मोदी जयपुर मेंफ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोंमैक्रों जयपुर मेंमोदी जयपुर में

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article