नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Mexico Road Accident: मेक्सिको में भयानक सड़क हादसा, ट्रक-बस की भिड़ंत में 19 लोग जिन्दा जले

Mexico Road Accident: भारत में रोजाना कई बड़ी दुर्घटना होती है। जिनकी फोटोज और वीडियो काफी दिलदहलाने वाले होते है। अब मेक्सिको (Mexico Road Accident) में एक बड़ा भयानक सड़क हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार...
10:22 AM Jan 31, 2024 IST | surya soni

Mexico Road Accident: भारत में रोजाना कई बड़ी दुर्घटना होती है। जिनकी फोटोज और वीडियो काफी दिलदहलाने वाले होते है। अब मेक्सिको (Mexico Road Accident) में एक बड़ा भयानक सड़क हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को हुए इस भीषण सड़क हादसे में करीब 19 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर घायल हो गए हैं। जिन्हे उपचार के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा एक ट्रक और बस में टक्कर के कारण हुआ।

बस में आग लग गई:

बता दें मेक्सिको में में यह दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। एक ट्रक ने यात्रियों से भरी बस को टक्कर मार दी। दोनों वाहनों की गति काफी तेज़ होने के कारण बस में आग लग गई। जिससे लोगों को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला। इस हादसे में 19 लोग जिन्दा जल गए, जबकि 18 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की तस्वीर बड़ी विचलित करने वाली है, क्योंकि हादसे के बाद दोनों ही वाहन जलकर ख़ाक हो गए।

राजमार्ग पर लगा लंबा जाम:

बता दें यह घटना मेक्सिको माजातलान और लॉस मोचिस राजमार्ग पर हुई थी। इसकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। हादसे की बाद की तस्वीर में बस जलकर ख़ाक नज़र आ रही है। फोटो में सिर्फ बस का ढांचा ही दिखाई दे रहा है। इस हादसे के बाद इस मार्ग पर काफी लंबा जाम लग गया था। जिसे बाद में पुलिस ने धीरे-धीरे खुलवाया। लोगों को यहाँ से गुजरने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा।

राहत-बचाव कार्य में दिखी तेज़ी:

बता दें यह हादसा कितना भयानक था, इसका अंदाज़ा तस्वीर देखकर लगाया जा सकता है। सड़क हादसे की जानकारी मिलने के साथ तुरंत बाद ही आपातकालीन टीम मौके पर भेजी गई जिसने राहत-बचाव कार्य शुरू किया। राहत-बचाव कार्य में तेज़ी के चलते कई लोगों की जान बचाई गई। लेकिन इसके बावजूद 19 लोगों की जिन्दा जलने से मौत हो गई।

यह भी पढ़े: चंडीगढ़ मेयर चुनाव मेें बहुमत के बावजूद हारी आप-कांग्रेस, बीजेपी ने जीता चुनाव

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्श न,बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
MexicoMexico hindi newsMexico latest newsmexico road accidentMexico Road Accident hindi newsMexico Road Accident newsमेक्सिको न्यूजमेक्सिको में बस हादसा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article