नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Maharashtra Shree Kala Ram Mandir: कालाराम मंदिर में पीएम मोदी ने की सफाई, देशवासियों से की ये खास अपील

PM Modi Kalaram Temple Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने महाराष्ट्र दौरे के दौरान नासिक में कालाराम मंदिर (Kalaram temple) गए और उसके बाद राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। इस बीच पीएम मोदी ने नासिक के श्री कालाराम मंदिर...
05:39 PM Jan 12, 2024 IST | Prerna

PM Modi Kalaram Temple Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने महाराष्ट्र दौरे के दौरान नासिक में कालाराम मंदिर (Kalaram temple) गए और उसके बाद राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। इस बीच पीएम मोदी ने नासिक के श्री कालाराम मंदिर में सफाई अभियान में हिस्सा लिया.

22 जनवरी को सभी मंदिरों में सफाई अभियान

शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, मैंने आह्वान किया था कि 22 जनवरी तक हम देश के सभी तीर्थ स्थलों और मंदिरों की सफाई करें, स्वच्छता अभियान चलाएं. पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे श्री कालाराम मंदिर के दर्शन करने और मंदिर परिसर की सफाई करने का सौभाग्य मिला. मैं देशवासियों से फिर आग्रह करता हूं कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर देश के सभी मंदिरों और तीर्थों में स्वच्छता अभियान चलाया जाना चाहिए, जिसमें युवाओं को अपना काम करना चाहिए।

'आज का दिन उस महान व्यक्ति को समर्पित है'

पीएम मोदी ने कहा कि आज युवा शक्ति का दिन है. आज का दिन उस महापुरुष को समर्पित है जिन्होंने गुलामी के दौर में भारत और भारत के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया। ये मेरा सौभाग्य है कि मैं स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर नासिक में युवाओं के बीच हूं। मैं आप सभी को राष्ट्रीय युवा महोत्सव की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं

युवा तेजी से 'मेरा युवा भारत संगठन' से जुड़ गए

कालाराम मंदिर (Kalaram temple) में दर्शन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि देश के कोने-कोने से युवा तेजी से 'मेरा युवा भारत संगठन' से जुड़ रहे हैं. 'मेरा युवा भारत संगठन' की स्थापना के बाद यह पहला युवा दिवस है। इस संगठन के गठन को अभी 75 दिन भी नहीं हुए हैं और 1.10 करोड़ युवाओं ने इस संगठन में अपना नाम दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें – Visa Free Entry: दुनिया के इन 62 देशों में बिना वीजा के घूमने जा सकते हैं भारतीय, देखिए पूरी लिस्ट…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
kalaram mandirNashiknashik lok sabha seatPM ModiPM Modi Maharashtra Visitpm narendra modi in nasikPrernaRam Mandir Pran PratishthaShree Kala Ram Mandirudhhav thackreyकाला राम मंदिरनासिक में पीएम मोदीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article