महाराष्ट्र: डिप्टी स्पीकर ने मंत्रालय की बिल्डिंग से लगाई छलांग, वायरल हो रहा है वीडियो
मुंबई के राज्य सचिवालय में शुक्रवार को उस समय अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला, जब महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर नरहरी झिरवाल ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। नरहरी झिरवाल के साथ तीन अन्य विधायकों ने भी सचिवालय की इमारत से छलांग लगाई। हालांकि नीचे जाल लगा होने के कारण सभी की जान बच गई।
पुलिस ने जाल से बाहर निकाला
तीन में से दो आदिवासिय विधायक जाल में फंस गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जाल से बाहर निकाला। इतनी ऊंचाई से कुदने की वजह से झिरवल की गर्दन पर चोट आई है। उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया।
नरहरी झिरवाल, जो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार गुट के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा धनगर समुदाय को अनुसूचित जनजातियों (एसटी) की श्रेणी में शामिल करने की मांग के विरोध में उन्होंने और तीन विधायकों ने मंत्रालय से कूदने का निर्णय लिया। बता दें कि झिरवल खुद शिंदे सरकार का हिस्सा हैं।
वीडियो हो रहा है वायरल
इस मामले को लेकर नरहरी झिरवाल और अन्य आदिवासी विधायकों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से शुक्रवार को मुलाकात भी की थी। उनकी बात नहीं बनी तो वे मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूद गए। अधिकारियों ने कहा कि उनमें से किसी को भी चोटें नहीं आईं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
झिरवल ने पहले ही दी थी चेतावनी
वहीं एक नाथ शिंदे से मुलाकात से पहले झिरवल ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर उनकी बात नहीं मानी जाती तो उनका प्लान बी भी तैयार है। झिरवल ने बताया कि हम लोग ST आरक्षण को प्रभावित नहीं होने देना चाहते हैं। इसके बाद एक घंटे के अंदर उन्होंने मंत्रालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।
ये भी पढ़ें- पवन कल्यान का बड़ा बयान, कहा-'प्रसाद की शुद्धता के लिए 'सनातन धर्म प्रमाणन' प्रणाली लाई जाए'