Loksabha Election 2024: छिंदवाड़ा में गरजे जेपी नड्डा, साधा परिवारवाद पर निशाना, बोले-भ्रष्टाचारी या तो जेल में या ज़मानत पर
Loksabha Election 2024: छिंदवाड़ा। नाक का सवाल बनी एमपी की छिंदवाड़ा सीट के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छिंदवाड़ा में परिवारवाद पर हमला बोला। इसके साथ ही भ्रष्टाचारियों को निशाने पर रखा। जेपी नड्डा ने छिंदवाड़ा में कमलनाथ के गढ़ में परिवारवाद को लेकर निशाना साधा। साथ ही बीजेपी अध्यक्ष ने कहाकि पीएम मोदी की वज़ह से ही अधिकतर भ्रष्टाचारी आज ये तो ज़मानत पर हैं, नहीं तो जेल में हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा में कांग्रेसी दिग्गज़ और पूर्व सीएम कमलनाथ का किला ढहाने के लिए एमपी के सीएम डॉ़ मोहन यादव से लेकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा तक सभाएं कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं। पब्लिक से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
भाजपा के बड़े नेताओं की छिंदवाड़ा में लगातार सभाएं हो रही हैं। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दशहरा मैदान में आम सभा कर परिवारवाद को लेकर जमकर निशाना साधा। और भ्रष्टाचारियों को जमकर कोसा।
गौर करें तो मध्य प्रदेश लोकसभा की सभी 29 सीटों पर विजय पताका फहराना चाहती है। यहां कार्यकर्ता से लेकर दिग्गज़ भाजपाई भी लगातार रैलियाँ, रोड शो और जनसंपर्क कर रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस और पूर्व सीएम कमलनाथ पर परिवारवाद का आरोप लगाया है। नड्डा ने छिंदवाड़ा से परिवारवाद खत्म करने को लेकर जनता से आह्वान किया। और बीजेपी के लिए वोट माँगे।
Loksabha Election 2024 में प्रचार अभियान चरम पर है। चुनावी सभा में जेपी नड्डा ने कहाकि जब से नरेंद्र मोदी की केंद्र में सरकार बनी है, तब से देश तेज़ी से तरक्की कर रहा है। लगातार विकास हो रहा है। रोज़गार बढ़ रहे हैं। दुनिया में भारत का क़द बढ़ा है।
जातिगत जनगणना को लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि ना तो बीजेपी ने और ना ही उन्होंने जातिगत जनगणना का विरोध किया। उन्होंने सबका साथ और सबका विकास पर जोर दिया।
छिंदवाड़ा में मुकाबला कांग्रेस के नकुलनाथ और बीजेपी के बंटी साहू के बीच
गौर करें तो एमपी की 29 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में चुनाव होंगे और राज्य की सबसे हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस के नकुलनाथ और बीजेपी के बंटी साहू के बीच है।
.