नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Loksabha Election 2024: शिवपुरी में सिंधिया पर भड़के जयवर्धन, कहा- मिटाना है दलबदलुओं का भ्रम

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी दिग्गज़ ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है।  जयवर्धन ने कहाकि जो लोग सोचते हैं कि दलबदल कर राज कर सकते हैं, उनका...
07:36 PM Apr 02, 2024 IST | N Navrahi/एन नवराही

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी दिग्गज़ ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है।  जयवर्धन ने कहाकि जो लोग सोचते हैं कि दलबदल कर राज कर सकते हैं, उनका भ्रम मिटाना है।

गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ कांग्रेसी राव यादवेंद्र सिंह यादव मैदान में

गौर करें तो हाई प्रोफाइल गुना सीट से बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने राव यादवेंद्र सिंह यादव को चुनाव मैदान में उतारा है। गुना सीट पर 7 मई को पोलिंग है ।

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह शिवपुरी में एमपी में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) तैयारियों के बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जान फूंक रहे थे। कांग्रेस विधायक जयवर्धन ने बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य  सिंधिया पर जमकर प्रहार किया। सिंह यहीं नहीं रुके बीजेपी और बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर ज़ोरदार हमले किए। इसके साथ ही ईवीएम मशीन पर गंभीर सवाल उठाए।

शिवपुरी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के जोश देखकर गदगद हुए चुनाव प्रभारी जयवर्धन सिंह पाला बदल कर सत्ता सुख भोगने वाले नेताओं पर प्रहार करते हुए कहाकि अब समय आ गया है कि  दल बदल कर राज करने की सोचने वालों का भ्रम मिटाना है। उन्होंने कहाकि अबकी बार ऐसे नेताओं को जनता सबक सिखाएगी।

चार चरणों में होगा एमपी में लोकसभा चुनाव

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरणों में होने हैं। पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा। दूसरे दौर का मतदान 26 अप्रैल को हैं। तीसरे फेज़ की पोलिंग 7 मई और चौथे दौर की वोटिंग 13 मई को होगी।

राज्य में चुनाव प्रचार के बीच नेतागण एक दूसरे पर ज़ुबानी हमले कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे और कांग्रेसी विधायक पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने शिवपुरी पहुंच कर कांग्रेसियों में जोश भरा है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कभी आला दर्जे के कांग्रेसी रहे बीजेपी सरकार में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर रखा।

गुना संसदीय क्षेत्र में आने वाले शिवपुरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद जयवर्धन सिंह ने मीडिया से कहाकि इस बार जनता चाहती है कि जो लोग सोचते हैं कि दलबदल कर वापस राज कर सकते हैं तो उनका यह भ्रम मिटाना है। जयवर्धन सिंह को गुना सीट का कांग्रेस पार्टी ने प्रभारी बनाया गया है। वो कार्यकर्ताओं में जान फूँक रहे हैं।

पार्टी प्रभारी जयवर्धन सिंह ने शिवपुरी और पिछोर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस बैठक में गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव भी मौजूद रहे। इस बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह ने कहाकि गुना से कांग्रेस जीतेगी।

ये भी पढ़ें- मेनका गांधी ने वरुण गांधी की टिकट पर तोड़ी चुप्पी

Tags :
bjpCongressGunajaivardhan SinghJyotiraditya ScindhiaLok sabha Election 2024Loksabha Election 2024madhya pradeshRao Yadvendra Singh Yadav

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article