नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Lava Storm 5G Launch: लावा ने लॉन्च किया स्टॉर्म 5G स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर हो जाएगा दिल खुश

Lava Storm 5G Launch: लावा आज के समय में कुछ ना कुछ खास फ़ोन लॉन्च कर रहा है। अभी लावा ने लेटेस्ट फ़ोन युवा 3 प्रो लॉन्च किया था जिसके बाद लावा ने अब नया लावा स्टॉर्म 5जी लॉन्च किया...
03:05 PM Dec 21, 2023 IST | Anjali Soni

Lava Storm 5G Launch: लावा आज के समय में कुछ ना कुछ खास फ़ोन लॉन्च कर रहा है। अभी लावा ने लेटेस्ट फ़ोन युवा 3 प्रो लॉन्च किया था जिसके बाद लावा ने अब नया लावा स्टॉर्म 5जी लॉन्च किया है। इस नए लॉन्च स्मार्टफोन में आपको जबरदस्त 6.78-इंच FHD 120Hz डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही इसमें आपको डुअल कैमरा सेटअप, इसके साथ सबसे फ़ास्ट चार्जर 5,000mAh की बड़ी बैटरी और भी बहुत कुछ शामिल है। चलिए इसके कीमत और फीचर्स पर नजर डालते हैं।

जाने भारत में लावा स्टॉर्म 5G की कीमत और उपलब्धता

आपको बता दें कि ऑल-न्यू लावा स्टॉर्म 5G को सिर्फ कुछ ही बैंक ऑफर मिल सकते हैं। जिसमें आपको 11,999 रुपये में ये फ़ोन मिल सकता है, इसकी सही कीमत 13,499 रूपये हैं। यूजर्स को ये स्मार्टफोन 28 दिसंबर से उपलब्ध हो जाएगा, वह इसे लावा की वेबसाइट या, स्टोर से खरीद सकते हैं। साथ ये ऑफर्स के साथ ऐमज़ॉन पर भी उपलब्ध है। इसमें आपको ग्रीन, ब्लैक कलर मिलेंगे।

यहां देखें लावा स्टॉर्म 5जी के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: डिस्प्ले की बात करें तो लावा स्टॉर्म 5जी में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच FHD IPS डिस्प्ले है। इसमें आपको धुंधलापन कम करने के लिए फीचर भी मिलता है।

प्रोसेसर: इसमें आपको कई तरह के प्रोसेसर भी मिलते हैं।

रियर कैमरे: कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी कैमरा है साथ ही इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर है।

सेल्फी कैमरा: फ्रंट कैमरे के लिए फ़ोन में 16MP का फ्रंट कैमरा है।

मेमोरी: लावा स्टॉर्म 5G 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

बैटरी: बैटरी के लिए फ़ोन में 33W फास्ट चार्जिंग और5,000mAh की बैटरी है।

Tags :
Lava Storm 5GLava Storm 5G featuresLava Storm 5G LaunchLava Storm 5G priceलावा स्टॉर्म 5G की कीमतलावा स्टॉर्म 5जी के स्पेसिफिकेशंस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article