• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

krishnakumar kunnath 'kk: Google Doodle में आज दिखे फेमस सिंगर केके, जानें ऐसा क्या है खास?

सभी के दिलों में राज करने वाले बॉलीवुड के आइकॉनिक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ उर्फ केके को याद करते हुए आज गुगल ने उनके नाम का डूडल बनाया है।
featured-img

krishnakumar kunnath 'kk: सभी के दिलों में राज करने वाले मशहूर दिवंगत सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ "केके" को याद करते हुए आज Google ने उनके नाम का Doodle बनाया है। बॉलीवुड के आइकॉनिक सिंगर में से एक केके ने आज के ही दिन 25 अक्टूबर, 1996 में अपने प्लेबैक सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी।

'माचीस' फिल्म के मशहूर गाने से किया डेब्यू

केके ने म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाकेदार डेब्यू करते हुए साल 1996 में 'माचीस' फिल्म का मशहूर गाना 'छोड़ आए हम वो गलियां' गाना गया था। अपने सिंगिग करियर में केके ने कई ऐसे गाने गाए, जो आज भी लोगों के दिलों को छू जाते हैं। सलमान खान की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का फेमस सॉन्ग 'तड़प-तड़प के' ने केके को असली पहचान दिलाई। इस गाने ने उनके करियर को ऊंचाई पर पहुंचा दिया।

कई हिट एल्बम भी किए

इसके अलावा 'बीते लम्हे', 'खुदा जाने' और 'एक दिन तेरी राहों में' जैसे अनगीनत ट्रैक गाकर उन्होंने लोगों को अपनी आवाज का दिवाना बना दिया। केके ने कई म्यूजिक एल्बम भी किए। उनका फेमस एल्बम 'पल' था। इस एल्बम के हिट गानों को खुब पसंद किया गया।

कई भाषाओं में अपनी आवाजा का जादू बिखेरा

केक ने हिन्दी के अलावा कई अन्य भारतीय भाषाओं जैसे, तेलगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, बंगाली, मराठी, असमी और गुजराती भाषाओं में भी गाने गाए।

500 से ज्यादा हिंदी गाने गाए

केके का करियर ज्यादा बड़ा नहीं रहा। अपने छोटे से करियर में उन्होंने लगभग 500 से ज्यादा हिंदी गाने गाए। इसके अलावा 200 से ज्यादा रीजनल लैंगवेज में गाने गाए। यही नहीं उन्होंने 11 अलग भाषआों में लगभग 3500 जिंगल्स भी रिकॉर्ड किए। केके को अपनी बेहतरीन आवाज के लिए लिए 6 फिल्म 'फेयर अवॉर्ड' और दो 'स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स' भी मिले।

दिल्ली के रहने वाले थे केक

केके दिल्ली के रहने वाले थे। 23 अगस्त 1968 में उनका जन्म हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में ही की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलेटेड किरोड़ीमल कॉलेज से आगे की पढ़ाई की।

मार्केटिंग फिल्ड में किया काम

बहुत कम लोग ही जानते हैं कि केके ने म्यूजिक की दुनिया में कदम रखने से पहले मार्केटिंग फिल्ड में काम किया था। लेकिन उनका मन तो म्यूजिक में लगता था। म्यूजिक उनका पैशन था। केके ने अपने इसी पैशन को अपनी सफलता का आधार बनाया और देखते दी देखते अपनी आवाज से लोगों के दिलों में राज करते चले गए।

53 साल की उम्र में कहा अलविदा

उनके लाइव शो और म्यूजिक कॉन्सर्ट में लोगों की खचा खच भीड़ उमड़ती थी। ऐसा ही एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट दो साल पहले 2022 में कोलकाता में ऑर्गेनाइज किया गया था। उन्हें सुनने के लिए हजारों की भीड़ पहुंची थी। यही वह काला दिन था जिस दिन अपने फैंस के लिए परफॉर्मेंस देने-देते केके को हार्ट अटैक आया।

और देखते ही देखती अपनी जादूई आवाज से लोगों को दिवाना बनाने वाला ये सिंगर 53 साल की उम्र में सबको रूला कर चल बसा। केके के निधन की खबर ने फैंस को चौंका कर रख दिया। कोई भी यह मानने को तैयार नहीं था कि अपनी आवाज से लोगों को दिवान बनाने वाला ये जादूई सिंगर अब इस दुनिया में नहीं है।

आज भले ही केके जिंदा नहीं हैं लेकिन उनके गाने लोगों के दिलों में आज भी जिंदा हैं और हमेशा जिंदा रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः जमशेदपुर में सब्जी बेचने वाले ने सलमान खान को भेजा था धमकी भरा मैसेज!, मुंबई पुलिस ने किया गिफ्तार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज