Saturday, March 29, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kolkata Rape Murder Case: रेप पीड़िता की डायरी ने बयां किए उसके सपने, यहां पढ़ें क्या बनना चाहती थी लेडी महिला डॉक्टर

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। कोई भी पीड़िता के साथ उस रात हुई दरिंदगी को भूला नहीं पा रहा। देश...
featured-img

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। कोई भी पीड़िता के साथ उस रात हुई दरिंदगी को भूला नहीं पा रहा। देश के कोने-कोने से पीड़िता को जल्द से जल्द इंसाफा दिलाने की मांग उठ रही है।

इस बीच मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम को रेप पीड़िता की एक डायरी हाथ लगी है। इसे कोलकाता पुलिस ने CBI को सौॆपे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस डायरी में पीड़िता ने अपने उन सपनों के बारे में लिखा है जिसे वह पूरा करना चाहती थी। कोलकाता पुलिस ने जो सीलबंद डायरी सीबीआई को सौंपी थी उसके कुछ पन्ने फटे हुए हैं।

ये भी पढ़़ेंः Maharashtra Badlapur Molestation: बच्चियों से यौन शोषण के विरोध में MVA का 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का ऐलान

डायरी के कुछ पन्ने फटे हुए हैं

कोलकाता पुलिस ने CBI टीम को जो सीलबंद डायरी सौंपी थी उसके कुछ पन्ने फटे हुए हैं। बता दें कि ये डायरी शुरुआती दौर में मामले की जांच कर रही कोलकाता पुलिस को वारदात वाली जगह पर मिली थी। वहीं पर डायरी का फटा हुआ पन्ना भी मिला था, जिस पर कुछ लिखा था। इसे भी डायरी के साथ CBI को सौंप दिया गया है। फटे हुए पन्ने पर क्या लिखा था? क्या उस फटे हुए पन्ने पर पीड़िता ने कुछ लिखा था?

इन सवालों के जवाब सीबीआई की टीम अपनी जांच में तलाशे में जुटी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि शायद रेप पीड़िता ने अपनी मौत से पहले डायरी में कुछ लिखा हो।

किन सपनों को पूरा करना चाहती थी पीड़िता

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई को मिली पीड़िता की डायरी में जिक्र है कि वह डॉक्टर ऑफ मेडिसीन (MD) की पढ़ाई में गोल्ड मेडल लाना चाहती थी। डायरी में उसने अपने सपनों को बयां करते हुए लिखा कि वह बड़ी डॉक्टर बनना चाहती है। उनसे डायरी में कुछ बड़े अस्पताल के नाम भी लिखें जिसमें उसने प्रैक्टिस करने की इच्छा जताई थी। पीड़िता ने अपनी डायरी में घरवालों का जिक्र करते हुए लिखा था कि वह अपने घर वालों का अच्छे से ध्यान रखना चाहती है। उन्हें प्राउड फील कराना चाहती है।

ये भी पढ़ेंः Kolkata Rape Murder Case: SC ने कहा- डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए बनेगी 'नेशनल टास्क फोर्स'

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज