नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Khan Sir World Record : खान सर के हाथों में बच्चों ने बांधी 7000 राखियां, देखें वीडियो...

Khan Sir World Record रक्षा बंधन भाई और बहन के बीच स्नेह का त्योहार है। इस त्योहार पर हर बहन अपने भाई के हाथों में राखी बांधती है और बदले में भाई उसे कुछ उपहार देकर उसकी रक्षा करने का...
07:19 PM Aug 30, 2023 IST | Ekantar Gupta
Khan Sir World Record over seven thousand students tied Rakhi on Khan Sir Wrist

Khan Sir World Record रक्षा बंधन भाई और बहन के बीच स्नेह का त्योहार है। इस त्योहार पर हर बहन अपने भाई के हाथों में राखी बांधती है और बदले में भाई उसे कुछ उपहार देकर उसकी रक्षा करने का वादा करता है। बिहार के पटना में रहने वाले एक ऑनलाइन टीचर खान सर (Khan Sir World Record) ने अपने कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों से राखी बंधवाई। खान सर ने दावा किया कि उन्हें 7000 लड़कियों ने राखी बांधी है और ये अबतक का सबसे ज्यादा राखी बंधवाने का वर्ल्ड रिकार्ड है।

10,000 बच्चे हुए शामिल

रक्षा बंधन के मौके पर खान सर ने अपनी कोचिंग खान जीएस सेंटर में एक इंवेट रखा, जिसमें 10 हजार बच्चे शामिल हुए। इस दौरान लगभग 7000 लड़कियों ने खान सर (Khan Sir World Record) को अपना बड़ा भाई मानते हुए उनके हाथों में कलाई बांधी। खान सर ने बताया कि उन्होंने हर लड़की से राखी बंधवाई है। एक मीडिया संस्थान को बताते हुए खान सर ने कहा कि उनकी कोई अपनी बहन नहीं है, जिसके कारण वह अपनी स्टूडेंट्स को ही अपनी बहन मानते है और उनसे राखी बंधवाते है।

पढ़ाने के तरीके के लोग है कायल

आपको बता दें कि पिछले कोरोना काल में खान सर का नाम काफी प्रसिद्ध हो गया था। खान सर आज किसी भी जान पहचान के मुहताज नहीं है। कई बॉलीवुड कलाकार जैसे रवीना टंडन भी खान सर के पढ़ाने के तरीके की तारीफ कर चुकी है। खान सर ने अपनी वीडियो में कहा कि वह अपने स्टूडेंट्स के बड़े भाई बनकर यह चाहते है कि उनके स्टूडेंट्स अपनो गोल अचीव करें और आगे बढ़ें।

यह भी पढ़े - Chandrayaan 3 Update : पानी से बस कुछ दूरी पर है रोवर, जानें अभी तक चांद पर क्या-क्या मिला ?

Tags :
Ekantar GuptaKhan Sir BiographyKhan Sir ClassesKhan Sir Coaching CenterKhan Sir Funny VideosKhan Sir Live NewsKhan Sir on Kapil Sharma ShowKhan Sir PhotosKhan Sir Real NameKhan Sir VideoKhan Sir World Record

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article