नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

KEDARNATH DHAM: शिव भक्तों के लिए खुशखबरी, इस तारीख को खुलेंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट

KEDARNATH DHAM: केदारनाथ। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख (KEDARNATH DHAM) की घोषणा हो गई है। लंबे इंतजार के बाद आज ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में महा शिवरात्रि (Maha shivratri 2024)...
12:47 AM Mar 09, 2024 IST | Bodhayan Sharma

KEDARNATH DHAM: केदारनाथ। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख (KEDARNATH DHAM) की घोषणा हो गई है। लंबे इंतजार के बाद आज ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में महा शिवरात्रि (Maha shivratri 2024) की घोषणा की गई, जिसके साक्षी बनने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. शुक्रवार 10 मई को सुबह 7 बजे केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ धाम के कपाट साल में 6 महीने बंद रहते हैं। ऐसे में जहां 6 महीने केदारनाथ धाम में पूजा की जाती है, वहीं शीत ऋतु की पूजा उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में की जाती है। मध्यमहेश्वर की डोली भी यहीं विराजमान है। हर साल महाशिवरात्रि के दिन वेदपाठी कपाट खोलने की तिथि की घोषणा करते हैं।

दिनांक कैसे निर्धारित की जाती है?

गौरतलब है कि पंच केदार शीतकालीन गादी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचाग गणना के बाद (KEDARNATH DHAM) तिथि की घोषणा की गई थी। तय हुआ कि 10 मई को सुबह 7 बजे केदारनाथ के कपाट खोले जाएंगे। देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. देशभर के शिव मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। ओंकारेश्वर मंदिर के पुजारी शिव शंकर ने बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे। 5 मई को भैरवनाथजी की पूजा की जाएगी और 6 मई को बाबा केदार की पंचमुखी मूर्ति पालकी में श्रीओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी।

श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे पट्ट

इस दिन पंचमुखी डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में विश्राम करेगी। 7 मई को ट्रॉली रात्रि विश्राम (KEDARNATH DHAM) के लिए फाटा पहुंचेगी। 8 तारीख को पंचमुखी डोली रात्रि विश्राम के लिए फाटा से गौरीकुंड पहुंचेगी। पंचमुखी डोली 9 मई को गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंचेगी और 10 मई शुक्रवार को सुबह 7 बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे।चार धामों में से एक बद्रीनाथ के कपाट खोलने की तारीख सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार तय की जाती है।

हर साल के लिए है नियम

यहां हर साल बसंत पंचमी के दिन, तिहरी के शाही दरबार के पुजारी तिथि निर्धारित करने (KEDARNATH DHAM) के लिए राजा की कुंडली में ग्रहों की स्थिति की गणना करते हैं। यहां राजशाही के समय से ही धाम की व्यवस्था और मंदिर के खुलने और बंद होने की घोषणा महल से की जाती है। इस साल बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे शुभ मुहूर्त में खोले जाएंगे।

यह भी पढ़े: CONGRESS LOKSBHA2024 LIST: कांग्रेस पार्टी की पहली सूची घोषित, पहली लिस्ट में ये है खास बात, राहुल की सीट पक्की…
Tags :
kedarnathKEDARNATH DHAMKedarnath Templeकेदारनाथकेदारनाथ मंदिरकेदारनाथ मंदिर समयावलीकेदारनाथ यात्रा समयशिव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article