नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Kareena Kapoor Jungle Safari: अपनी छुट्टियों को एन्जॉय करने पहुंची करीना कपूर, बेटे तैमूर को दिखाया जंगल का नजारा

Kareena Kapoor Jungle Safari: करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती है, वह आए दिन अपने परिवार संग तस्वीरें शेयर करती रहरी है। जिसे देख फैंस का दिन बन जाता है, एक्ट्रेस कभी अपनी ट्रेवेल की तो कभी...
11:12 AM Apr 25, 2024 IST | Anjali Soni
Kareena Kapoor Jungle Safari(photo-google)

Kareena Kapoor Jungle Safari: करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती है, वह आए दिन अपने परिवार संग तस्वीरें शेयर करती रहरी है। जिसे देख फैंस का दिन बन जाता है, एक्ट्रेस कभी अपनी ट्रेवेल की तो कभी अपनी पार्टीज से जुडी तस्वीरें शेयर करती है। अब एक्ट्रेस ने अपनी छुट्टियों को एन्जॉय करते हुए फोटो शेयर की है जिसमें वह अपने बड़े बेटे तैमूर के साथ जंगल का सफर एन्जॉय कर रही है।

इस तरह हो रही है छुट्टियां एंजॉय

करीना कपूर खान अपने बड़े बेटे तैमूर संग छुट्टियों के फुल मजे ले रही है, एक्ट्रेस अपने वेकेशन से जुडी कई तस्वीरें भी शेयर की है। जिसमें पहली फोटो में एक्ट्रेस कार में बैठी नजर आ रही है वह जंगल सफारी के लिए गए है। लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने धूप के चश्मे लगाए है और डेनिम आउटफिट पहना है, साथ ही दूसरी फोटो में तैमूर भी जीप में बैठे नजर आ रहे हैं और वह हिरणों को देख रहे हैं। वह हिरण को देख कर बहुत खुश हो रहे हैं, परन्तु फोटोज में तैमूर के छोटे भाई जेह नहीं नजर आ रहे हैं।

तैमूर की कर रहे हैं जमकर तारीफ

करीना की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर कैप्शन दिया, 'सवाना गर्ल एंड बॉय, तंजानिया 2024।' सभी फैंस फोटोज पर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा 'थेक्यू हमें इतने देशों के दर्शन कराने के लिए।' सभी एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रही है। वेकेशन को मजे से एन्जॉय कर रही है साथ ही तैमूर भी हर एनिमल को देख बहुत खुश हो रहे हैं।

यह भी पढ़े: वरुण धवन ने अपने जन्मदिन पर फैंस को दिया सरप्राइज, सामने आया ‘बेबी जॉन’ का पोस्टर

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Kareena kapoorkareena kapoor does jungle safarikareena kapoor jungle safarikareena kapoor son taimurkareena kapoor tanzania tourtaimur Ali khan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article