नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Kangana Ranaut on Farmers Protest: कंगना के बयान पर बोले राहुल गांधी- ये BJP की किसान विरोधी नीति का सबूत, जानिए क्या है पूरा मामाल

Kangana Ranaut on Farmers Protest: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को बीजेपी सांसद कंगना रनौत की किसानों के विरोध प्रदर्शन पर की गई विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। राहुल ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर...
11:51 PM Aug 26, 2024 IST | Shiwani Singh

Kangana Ranaut on Farmers Protest: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को बीजेपी सांसद कंगना रनौत की किसानों के विरोध प्रदर्शन पर की गई विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। राहुल ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सांसद का किसान आंदोलन को लेकर इस तरह का बयान किसानों का घोर अपमान है। ऐसी टिप्पणियां बीजेपी की किसान विरोधी मंशाओं का सबूत हैं।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ' किसानों से किए वादों को पूरा करने में नाकाम मोदी सरकार का दुष्प्रचार तंत्र लगातार किसानों का अपमान करने में जुटा हुआ है।

378 दिन चले मैराथन संघर्ष के दौरान 700 साथियों का बलिदान देने वाले किसानों को भाजपा सांसद द्वारा बलात्कारी और विदेशी ताकतों का नुमाइंदा कहना भाजपा की किसान विरोधी नीति और नीयत का एक और सबूत है।

ये शर्मनाक किसान विरोधी बोल पश्चिमी उत्तरप्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत पूरे देश के किसानों का घोर अपमान है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

किसान आंदोलन वापस लेते समय बनी सरकारी समिति आज भी ठंडे बस्ते में है, MSP पर सरकार अपना रूख आज तक साफ नहीं कर सकी, शहीद किसानों के परिवारों को किसी तरह की राहत नहीं दी गयी और ऊपर से लगातार उनका चरित्र हनन जारी है।

अन्नदाताओं का निरादर और उनके मान सम्मान पर हमला करने से किसानों से किया गया मोदी सरकार का धोखा छुप नहीं सकता।

नरेंद्र मोदी और भाजपा कितनी भी साजिश कर लें - INDIA किसानों को MSP की कानूनी गारंटी दिलवा कर रहेगा।'

राकेश टिकैत ने भी बोला कंगना पर हमला

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने राहुल गांधी की भावनाओं का समर्थन किया और कहा कि कंगना रनौत के किसानों पर दिए गए बयान शहीद किसानों और देश में रहने वाले करोड़ों अन्य किसानों का अपमान हैं।

 

उन्होंने ट्वीट किया, '13 माह चले किसान आंदोलन में 400 किसान संगठन, लाखों किसानों की मौजूदगी के बावजूद हिंसा नहीं हुई। 700 से अधिक किसान शहीद हुए लेकिन किसानों ने संयम नहीं खोया। बिल वापस हुए। उसके बारे में बीजेपी सांसद कंगना रनौत का बयान शहीद किसानों और देश के करोड़ों किसानों का अपमान है।'

बीजेपी ने दी सफाई

वहीं बीजेपी ने एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौट के किसानों के खिलाफ दिए बयान से खुद को अलग करते हुए एक प्रेस रिलीज जारी किया है। प्रेस रिलीज में लिखा, पार्टी कंगना के बयान से असहमत है। उन्हें पार्टी के नीतिगत मुद्दों पर बोलने की अनुमति नहीं है। वे पार्टी की तरफ से बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं। भाजपा ने कंगना को हिदायत दी है कि वे इस मुद्दे पर आगे कोई बयान ना दें।

क्या कहा कंगना रनौत ने?

एक अख़बरा को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। आंदोलन के दौरान वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता। कंगना ने आगे कहा कि किसान बिल को वापस ले लिया गया वर्ना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। वे देश में कुछ भी कर सकते थे।

ये भी पढ़ेंः Rahul Gandhi: फिर दोहराई जाति जनगणना की मांग, कहा- पीछे नहीं हटूंगा, चाहे राजनीतिक नुकसान क्यों ना उठाना पड़ें...

Tags :
bjpCongressFarmers ProtestKangana Ranautkangana ranaut farmers protestkangana ranaut newsKangana Ranaut on Farmers Protestrahul gandhirahul gandhi on kanganarakesh tikaitकंगना रनौतकिसान आंदोलनबीजेपीराकेश टिकैतराहुल गांधी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article