नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Kajol Viral Photo: वर्कआउट के समय इस तरह मस्ती करती है काजोल, पैर पर पैर, आंखों में गॉगल लगाएं दिखीं एक्ट्रेस

Kajol Viral Photo: काजोल आज भी अपनी अदाओं के लिए चर्चा में रहती है, अपने लंबे करियर में एक्ट्रेस ने जबरदस्त फिल्मों में काम किया है। साथ ही अभी भी एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए लोगों का बहुत मनोरंजन करती...
07:39 PM Apr 26, 2024 IST | Anjali Soni
Kajol Viral Photo(photo-google)

Kajol Viral Photo: काजोल आज भी अपनी अदाओं के लिए चर्चा में रहती है, अपने लंबे करियर में एक्ट्रेस ने जबरदस्त फिल्मों में काम किया है। साथ ही अभी भी एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए लोगों का बहुत मनोरंजन करती है। वह सोशल मीडिया मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती है, हर दिन एक न एक पोस्ट तो जरूर शेयर करती है। इसके साथ ही वह अपनी फिटनेस का भी बहुत ध्यान रखती है, जिसके लिए वह वर्कआउट करती है अब इसकी एक फोटो भी एक्ट्रेस ने शेयर की है।

इस तरह करती है काजोल वर्कआउट

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट की तस्वीर शेयर की है, वैसे तो एक्ट्रेस हर दिन वर्कआउट करती है परन्तु इस बार उन्होंने इसकी फोटो शेयर करती है। फोटो में एक्ट्रेस ने ब्लैक एथलीजर और सनग्लासेज पहने है और सीट पर लेटी हुई नजर आ रही है। फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा 'चूंकि हर कोई जानना चाहता है कि मेरा वर्कआउट कैसा दिखता है... यहां एक तस्वीर है... अब बताओ ये वर्कआउट के पहले की है या बाद की।'

लोगों हुए कंफ्यूज

एक्ट्रेस की इस फोटो को देख यूजर्स बहुत कंफ्यूज हो रहे हैं, साथ ही कुछ का कहना है कि ये वर्कआउट से पहले की फोटो है और कुछ का मानना है कि ये फोटो वर्कआउट से बाद की है। सभी फोटो को बहुत पसंद कर रहे हैं, फोटो पर सभी अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक्ट्रेस अब जल्द ही कृति सेनन और शाहीर शेख फिल्म 'दो पत्ती' में काम करने वाली है।

यह भी पढ़े: Sanjay Dutt Romantic Date: संजय दत्त पत्नी मान्यता संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, डिनर डेट एन्जॉय करते दिखें कपल

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
bollywood newskajol filmskajol upcoming projectsKajol Viral Photokajol workout modekajol workout photokajol workout with gogglesकाजोलकाजोल की वर्कआउट फोटो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article