नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Assembly Election Date 2024: जम्मू-कश्मीर में 3, हरियाणा में 1 चरण में विधानसभा चुनाव, 4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

Assembly Election Date 2024: भारतीय निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान होंगे। वहीं हरियाणा में 1 अक्टूबर...
03:33 PM Aug 16, 2024 IST | Shiwani Singh

Assembly Election Date 2024: भारतीय निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान होंगे। वहीं हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। 4 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।

 

जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या बढ़ा दी गई है। अब यहां सीटों की संख्या 90 हो गई है। जिसमें 43 जम्मू और 47 सीटें कश्मीर में होंगी। वहीं पीओके के लिए 24 सीटें रिजर्व हैं लेकिन यहां चुनाव नहीं कराया जा सकता। वहीं लद्दाख में विधानसभा नहीं है। इस तरह से कुल 114 सीटें हैं, जिनमें से 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव कराए जाएं।

मतदान केंद्रों में महिलाओं-दिव्यांग के लिए विशेष व्यवस्था

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि जम्मू कश्मीर में 11838 मतदान केंद्र हैं। हर केंद्र पर औसतन 735 वोटर हैं। चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों में महिलाओं और दिव्यांग के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। सफल मतदान कराने के लिए 360 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 87 लाख 9 हजार वोटर्स हैं।

ये भी पढ़ें-70th National Film Awards: ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर, मलयालम फिल्म 'आट्टम' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान

वहीं हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव एक फेज में होंगे। 1 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा। चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बता कि हरियाणा में दो करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं। वोटरों की लिस्ट 27 अगस्त को जारी कर दी जाएगी। 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न कराने के लिए 20 हजार 269 पोलिंग स्टेशन और 150 से ज्यादा मॉडल पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।

कश्मीर में लगातार उठ रही है चुनाव की मांग

साल 2019 में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म कर उसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था। तब से लगातार वहां के राजनीतिक दल जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे थे। लेकिन केंद्र सरकार का साफ कहना था कि जब तक कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं होते, तब तक उसे राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा।

वहीं घाटी में लगातार बढ़ती आतंकी घटनाओं के मद्देनजर एक सुरक्षित चुनाव कराना भारतीय चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती होगी। बता दें कि जम्मू कश्मीर में 5 लोकसभा सीटें हैं। इनमें से 2 सीट नेशनल कॉनफ्रेंस, 2 बीजेपी और एक सीट निर्दलीय है।

ये भी पढ़़ें-Kolkata Rape Murder Case: 24 घंटे की हड़ताल पर जा रहे हैं डॉक्टर्स, IMA ने किया ऐलान

Tags :
Election Commissionelection commission announced dateselection dateHaryana Assembly ElectionHaryana ElectionIndian Election CommissionJammu KashmirJammu-Kashmir Assembly ElectionKashmir Electionजम्मू कश्मीरजम्मू-कश्मीर चुनावजम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article