Sunday, March 16, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पति का रिश्वत लेना जयपुर की मेयर को पड़ा भारी!, गहलोत सरकार ने किया पद से बर्खास्त

Jaipur Mayor Munesh Gurjar: राजस्थान में भाजपा पिछले काफी समय से भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है। एक बार फिर राजस्थान में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है। इससे राजस्थान की कांग्रेस सरकार एक बार फिर कटघरे खड़ी...
featured-img

Jaipur Mayor Munesh Gurjar: राजस्थान में भाजपा पिछले काफी समय से भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है। एक बार फिर राजस्थान में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है। इससे राजस्थान की कांग्रेस सरकार एक बार फिर कटघरे खड़ी हो गई है। क्योंकि इस बार उन्हीं की पार्टी की मेयर के पति को राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने भूमि पट्टा जारी करने के बदले कथित तौर पर 2 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद गहलोत सरकार ने जयपुर की मेयर मुनेश गुर्जर (Jaipur Mayor Munesh Gurjar) को पद से बर्खास्त कर दिया। वहीं दूसरी तरफ चुनाव समय से कुछ ही समय पहले उजागर हुए इस रिश्वतकांड से भाजपा ने गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया है।

पति का रिश्वत लेना जयपुर की मेयर को पड़ा भारी!

बता दें जयपुर में पहली बार दो निगम बनाए गए थे। ऐसे में हैरिटेज नगर निगम की जिम्मेदारी कांग्रेस ने मुनेश गुर्जर को सौंपी थी। लेकिन अब मुनेश गुर्जर को अपने पद को गंवाना पड़ा। उनके पति ACB ने भूमि पट्टा जारी करने के बदले कथित तौर पर 2 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वैसे मेयर मुनेश गुर्जर का अभी तक इस मामले में कोई संबंध हैं, इसकी जानकारी ACB ने नहीं दी। लेकिन भाजपा भ्रष्टाचार के आरोप में कांग्रेस सरकार को घेरे, इससे पहले ही जयपुर की मेयर मुनेश गुर्जर को पद से बर्खास्त कर दिया।

ये भी पढ़ें: तोशाखाना केस में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को हुई 3 साल की सजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

40 लाख रुपये नकद बरामद किए:

बताया जा रहा हैं कि ACB को हैरिटेज नगर निगम में पिछले काफी दिनों से ऐसी शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद शनिवार देर रात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मेयर आवास पर ही उनके पति को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। इस दौरान मेयर भी घर पर मौजूद थी, इसके अलावा ACB टीम ने वहां से 40 लाख रूपये बरामद किए। मेयर पति के अलावा एसीबी ने दो दलालों को भी पकड़ा हैं। इसके बाद राजस्थान सरकार ने देर रात एक आदेश में जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर को निलंबित करने का आदेश जारी किया।

ऐसे पकड़ में आए मेयर पति:

बता दें पिछले काफी समय से मेयर पति के खिलाफ एसीबी को रिश्वत लेने की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद एसीबी के अधिकारीयों ने मेयर पति के घर पर सुशील गुर्जर के साथ दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है और उनसे दो दिनों तक पूछताछ जारी है। बताया जा रहा हैं कि मेयर के पति ने जल्द पट्टा जारी करने के एवज में दो लाख रूपये की रिश्वत मांगी थी।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।

ट्रेंडिंग खबरें

चाय की टपरी से पान के ठेला तक, गडकरी ने गिनाए मुस्लिमों के काम, बोले- "100 बार नमाज पढ़ें, लेकिन आगे के भविष्य का क्या?"

तेजू भईया का होली धमाका! पहले पुलिस से ठुमके लगवाए, फिर नीतीश के घर के बाहर बोले- 'पलटू चाचा कहां हैं?', कट गया चालान!

X पर हिंदी में गाली देकर Grok AI ने मचाया बवाल, फिर बोला- 'मैंने तो बस मस्ती की थी'"

कैंसर के इलाज में भारत का क्रांतिकारी बदलाव! 73% मरीजों पर काम कर रहा CAR T-Cell थेरेपी ट्रीटमेंट

कौन हैं अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन? जिन्होंने PM मोदी का लिया दमदार इंटरव्यू

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ी हलचल! क्या कांग्रेस से हाथ मिलाएंगे एकनाथ शिंदे और अजित पवार?

असम में कांग्रेस-बीजेपी जंग तेज! कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी पर सीएम सरमा बोले – "बड़े खुलासे बाकी हैं"

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज