नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Israel Hamas War Latest Update: हमास पर अमेरिका हुआ सख्त ! इन 10 लोगों पर लगाया बैन, फाइनेंसियल नेटवर्क पर बड़ा हमला

हमास और इजरायल के (Israel Hamas War) बीच 11वें दिन भी जंग जारी है। हमास नाम के संगठन ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर घातक हमला कर दिया था। ऐसे में इजरायल हमास युद्ध को लेकर बड़ा अपडेट आया...
08:04 PM Oct 18, 2023 IST | Prerna

हमास और इजरायल के (Israel Hamas War) बीच 11वें दिन भी जंग जारी है। हमास नाम के संगठन ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर घातक हमला कर दिया था। ऐसे में इजरायल हमास युद्ध को लेकर बड़ा अपडेट आया है। दरअसल अमेरिका ने हमास के 10 सदस्यों और फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन के गाजा, सूडान, तुर्किये, अल्जीरिया और कतर में फैले वित्तीय नेटवर्क के एक समूह के खिलाफ बुधवार यानी आज प्रतिबंधों की घोषणा की है। उसने इजराइल पर हमास के अचानक किए गए हमले में 1,000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने या उन्हें अपहृत किए जाने की प्रतिक्रिया में ये कदम उठाया है।

क्या बोले वित्त मंत्री जेनेट येलेन ?

(Israel Hamas War) वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा कि ‘‘अमेरिका हमास द्वारा इजराइली बच्चों समेत नागरिकों के क्रूर नरसंहार के बाद उसके वित्त पोषकों और निवेशकों को निशाना बनाने के लिए तीव्र और निर्णायक कार्रवाई कर रहा है.’’ उन्होंने ये भी कहा कि, ‘‘अमेरिकी वित्त मंत्रालय का आतंकवाद के वित्त पोषण को प्रभावी रूप से नष्ट करने का लंबा इतिहास रहा है और हम हमास के खिलाफ अपने साधनों का इस्तेमाल करने से गुरेज नहीं करेंगे.’’

मंगलवार देर रात पश्चिम एशिया पहुंचे थे राष्ट्रपति जो बाइडन

आपको बता दें कि मंगलवार देर रात को पश्चिम एशिया पहुंच राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल और हमास के बीच बढ़ते युद्ध में तनाव कम करने की कोशिश की लेकिन फिर गाजा के एक अस्पताल में बड़े धमाके में करीब 500 लोगों की मौत कि खबर ने झटका दे दिया है। वित्त विभाग के विदेश संपत्ति नियंत्रण कार्यालय ने आज जिन लोगों पर प्रतिबंध लगाया है उनमें हमास के निवेश का प्रबंधन करने वाले सदस्य, ईरान सरकार से करीबी संबंध रखने वाला कतर में स्थित एक वित्त पोषक, हमास का एक प्रमुख कमांडर और गाजा में स्थित आभासी मुद्रा विनिमय शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – Israel Gaza War: गाजा के अल-अहली अस्पताल में घातक विस्फोट के लिए दोषी कौन ? इस्लामिक जिहाद या इजरायल ?

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Americahamas attackIsrael hamas conflictIsrael Hamas WarIsrael Palestine Conflictjoe bidenPrerna

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article