नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

इजराइल ने हिज़बुल्ला के 1000 रॉकेट लॉन्चर बैरल किए तबाह, मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव

इजरायली युद्धक विमानों ने गुरुवार को दक्षिणी लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर भारी बमबारी की। इस हमले में हिज़बुल्लाह के सैकड़ों रॉकेट लॉन्चर बैरल को निशाना बनाया गया।
11:19 AM Sep 20, 2024 IST | Shiwani Singh

इजरायली युद्धक विमानों ने गुरुवार को दक्षिणी लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर भारी बमबारी की। इस हमले में हिज़बुल्लाह के सैकड़ों रॉकेट लॉन्चर बैरल को निशाना बनाया गया। बता दें कि इनका इस्तेमाल इजरायल पर रॉकेट दागने के लिए किया जाना था।

मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक, इजरायली रक्षा बल (IDF) ने बताया कि दोपहर से ही युद्धक विमानों ने लगभग 100 रॉकेट लॉन्चरों को निशाना बनाया, जिनमें लगभग 1000 बैरल शामिल थे। वहीं इजराइल के तरफ से यह कार्रवाई उस वक्त कि गई, जब हिज़बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह लेबनान में हुए पेजर, सैटेलाइट फोन (वॉकी-टॉकी), सोलर पैनल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में ब्लास्ट पर कड़ी प्रतिशोध और न्यायपूर्ण सजा की धमकी दे रहा था।

लेबनान में लगातरा हुए ब्लास्ट के बाद गुरुवार को हिज्बुल्लाह ने अपने संबोधन में इजरायल की इस करतूत को जंग-ए-ऐलान बताया। वहीं लेबनाने में हुए एक के बाद एक धमाके से पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव गहरा गया है। आइए इस पूरे घटना क्रमक को समझे हैं यहां दिये गए प्रमुख बिंदुओं से...

1. व्हाइट हाउस ने बीते गुरुवार को मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव को कम करने के लिए राजनयिक समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया।व्हाइट हाउस प्रवक्ता कराइन जीन-पियरे ने संभावित युद्ध को लेकर चिंता व्यक्त की। व्हाइट हाउस ने कहा, "मध्य पूर्व में एक राजनयिक समाधान संभव और अत्यंत आवश्यक है।"

2. लेबनानी अधिकारियों ने बताया कि लेबनान में फटे संचार उपकरणों में विस्फोटक पहले से लगाए गए थे। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र (UN) में लेबनान के मिशन द्वारा सुरक्षा परिषद को भेजे गए एक पत्र में दी गई है।

3. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पत्र में कहा गया कि पेजर्स और हैंड-होल्ड रेडियो जैसे उपकरणों में इलेक्ट्रॉनिक संदेशों के माध्यम से दूर से धमाके किए गए। लेबनान में हुए इन सीरियल धमाकों के लिए हिज्बुल्लाह ने इस्राइल पर साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने का आरोप लगाया।

4. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक लेबनान में हुए धमाके के बाद ताइवान की पेजर कंपनी गोल्ड अपोलो के अध्यक्ष और संस्थापक हसु चिंग-कुआंग से गुरुवार देर रात तक पूछताछ की गई। पुछताछ के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

5. हसु ने पूछताछ में बताया कि गोल्ड अपोलो ने उन उपकरणों का निर्माण नहीं किया, जो हमलों में इस्तेमाल किए गए थे। उन्होंने दावा किया कि पेजर्स बुडापेस्ट स्थित कंपनी BAC द्वारा बनाए गए थे। जिसे गोल्ड अपोलो ब्रांड का उपयोग करने का लाइसेंस प्राप्त है।

6. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिज़बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह ने लेबनान में पेजर्स और वॉकी-टॉकी में विस्फोट के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है। हिज़बुल्ला ने इसे जंग-ए-ऐलान बताया।

7. हिज़बुल्लाह के कम्यूनिकेशन डिवाइस पेजर, सैटेलाइट फोन (वॉकी-टॉकी), सोलर पैनल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में ब्लास्ट की वजह से 37 लोगों की मौत हो गई और लगभग 4,000 लोग घायल हो गए। जिससे बाद यह डर बढ़ गया कि फिर से युद्ध होने वाला है।

8. पेजर्स और वॉकी-टॉकी के विस्फोट ने एक नया मोर्चा खोल दिया है, जिससे युद्ध की आशंका बढ़ गई है।

9. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मध्य पूर्व में युद्ध को और भड़काने के खिलाफ चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा, "फ्रांस और संयुक्त राज्य अमेरिका संयम बरतने और तनाव को कम करने की अपील में एकजुट हैं, खासकर लेबनान और पूरे क्षेत्र के संदर्भ में।"

10. बुधवार को, इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि युद्ध एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है। यह बयान तब आया जब एक दिन पहले लेबनान में हिज़बुल्लाह सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए गए पेजर्स के विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी।

11. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा, "हम युद्ध में एक नए चरण की शुरुआत कर रहे हैं। इसके लिए साहस, दृढ़ संकल्प और धैर्य की आवश्यकता है।"

12. इजराइल ने पेजर और वॉकी-टॉकी हमलों में अपनी भूमिका पर चुप्पी साध रखी है। उसने न तो जिम्मेदारी ली है और न ही इससे इनकार किया है। हालांकि, कई सुरक्षा सूत्रों ने सुझाव दिया है कि यह ऑपरेशन इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद द्वारा अंजाम दिया गया था।

13. पिछले अक्टूबर में गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से, इजराइल और ईरान समर्थित हिज़बुल्लाह के बीच गंभीर सीमा पार संघर्ष जारी है।

ये भी पढ़ेंः इस तरह एक साथ फटे सैकड़ों पेजर, क्या 'अटैक' के पीछे मोसाद का हाथ?

Tags :
000 rocket launcher barrels1HezbollahIsraelIsrael destroys 1000 Hezbollah rocket launcher barrelsMiddle EastMiddle East escalating tensionspager blastsrocket launcher barrels destroyswalkie-talkies blastsइज़राइलपेजर धमाकारॉकेट लॉन्चर बैरलहिज़बुल्ला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article