नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

IRE vs IND: अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, जसप्रीत बुमराह को पछाड़ बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड..

IRE vs IND: टीम इंडिया ने आयरलैंड को लगातार दूसरे टी-20 मुकाबले में हराकर सीरीज (IRE vs IND) में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों के बाद गेंदबाज़ों ने भी दमदार प्रदर्शन दिखाया।...
09:00 AM Aug 21, 2023 IST | surya soni

IRE vs IND: टीम इंडिया ने आयरलैंड को लगातार दूसरे टी-20 मुकाबले में हराकर सीरीज (IRE vs IND) में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों के बाद गेंदबाज़ों ने भी दमदार प्रदर्शन दिखाया। आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में टीम इंडिया के युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप ने एक ख़ास मुकाम हासिल किया। अर्शदीप ने टीम इंडिया के स्टार स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को पछाड़ कर टी-20 में इतिहास रच दिया।

जसप्रीत बुमराह को पछाड़ बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड..

बता दें आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए विपक्षी बल्लेबाज़ों को खासा परेशान किया। हालांकि अर्शदीप सिंह को इस मुकाबले में सिर्फ एक विकेट मिला था। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया। अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप सिंह ने 33 मैचों में यह कारनामा किया, जबकि बुमराह ने 41 मैचों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें: एशिया कप और विश्वकप को लेकर बांग्लादेश ने इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी, जानिए…

कुलदीप यादव है पहले स्थान पर बरक़रार:

टीम इंडिया के लिए टी-20 में सबसे तेज़ 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड स्पिनर कुलदीप यादव के नाम है। कुलदीप यादव ने अपने करियर के 30वें मैच में 50 विकेट लेने का कारनामा किया था। उसके बाद इस रिकॉर्ड पर युजवेंद्र चहल का नाम था। चहल ने 34 मैचों में 50 विकेट लेने का कीर्तिमान बनाया था। लेकिन अब अर्शदीप सिंह ने 33 मैचों में यह कारनामा करते हुए चहल को पीछे छोड़ दिया। अर्शदीप सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया।

टीम इंडिया ने सीरीज में बनाई अजेय बढ़त:

आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया अपने सीनियर खिलाड़ियों के बिना खेलने उतरी है। काफी समय तक चोट के कारण टीम से बाहर रहे जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से एक बार फिर फैंस को काफी खुश कर दिया। भारतीय टीम ने रविवार को आयरलैंड को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 33 रन से मात देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

ये भी पढ़ें: Prithvi Shaw Records: जो कारनामा सचिन-कोहली भी नहीं कर पाए वो पृथ्वी शॉ ने कर दिखाया…

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Arshdeep SinghCricket newsCricket News in Hindifastest 50 t20i wicketsIND vs IREIndia Cricket TeamIreland Cricket TeamJasprit Bumrah

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article