नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Indian Railways: Vande Bharat Train के बाद अब पहली Amrit Bharat Train को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, जानिए इसकी खूबियां

Amrit Bharat Express Train: वंदे भारत ट्रेन की सुलभ सुविधाओं और लोकप्रियता से हम सभी परिचित हैं। वंदे भारत ट्रेनें हर दिन हजारों यात्रियों को जल्दी और आराम से उनके गंतव्य तक पहुंचाती हैं। भारत सरकार वंदे भारत ट्रेन के...
06:08 PM Dec 25, 2023 IST | Prerna

Amrit Bharat Express Train: वंदे भारत ट्रेन की सुलभ सुविधाओं और लोकप्रियता से हम सभी परिचित हैं। वंदे भारत ट्रेनें हर दिन हजारों यात्रियों को जल्दी और आराम से उनके गंतव्य तक पहुंचाती हैं। भारत सरकार वंदे भारत ट्रेन के बाद अब भारत को एक नया तोहफा देने जा रही है। देश को रामनगरी से अयोध्या तक पहली अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Express Train) की सौगात भी मिलने जा रही है। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और साथ ही यह ट्रेन दिल्ली से दरभंगा के लिए चलेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत ट्रेन के साथ ट्रेनों को भी हरी झंडी देंगे 

अमृत ​​भारत ट्रेन रामनगरी को माता सीता की जन्मस्थली सीतामढी से भी जोड़ेगी। इस ट्रेन का शुभारंभ 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी आठ अन्य नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

इन ट्रेनों में अयोध्या-आनंद विहार, नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटरा, अमृतसर-नई दिल्ली, जालना-मुंबई और कोयंबटूर-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली-दरभंगा और मालदा-बेंगलुरु अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी के साथ रवाना किया जाएगा. अमृत ​​भारत ट्रेन पूरी तरह से स्वदेशी है

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 कोच वाली भगवा रंग की अमृत भारत ट्रेन पूरी तरह से स्वदेशी है। विमान जैसी सुविधाएं प्रदान करने वाली इस ट्रेन में आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन होंगे। आठ जनरल बोगी, 12 स्लीपर और दो एसी कोच में 683 यात्री सफर कर सकेंगे. इससे अयोध्या से लखनऊ की दूरी महज डेढ़ घंटे में तय की जा सकेगी. आधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की दूरी तय करती है।

अमृत ​​भारत ट्रेन का किराया कितना होगा ?

इस ट्रेन की खास और अहम बात यह है कि यह ट्रेन दरअसल उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रमिक यात्रियों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है। इसके लिए इस ट्रेन का किराया सामान्य रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें: MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में हुआ मंत्रिमंडल विस्तार, 28 विधायक बने मंत्री, देखें पूरी लिस्ट…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Amrit Bharat Express TrainAmrit Bharat TrainAyodhyaindian railwaysPM ModiPrerna

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article