नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Indian Coast Guard के हेलीकॉप्टर की अरब सागर में आपात लैंडिंग, 3 सदस्य लापता, 1 को बचाया गया

Indian Coast Guard: भारतीय तटरक्षक बल के एक हेलीकॉप्टर की अरब सागर में आपात लैंडिंग करानी पड़ी। इस दौरान इंडियन कोस्ट गार्ड के तीन सदस्य लापता बताए जा रहे हैं। हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे। जिसमें से एक को...
11:45 AM Sep 03, 2024 IST | Shiwani Singh

Indian Coast Guard: भारतीय तटरक्षक बल के एक हेलीकॉप्टर की अरब सागर में आपात लैंडिंग करानी पड़ी। इस दौरान इंडियन कोस्ट गार्ड के तीन सदस्य लापता बताए जा रहे हैं। हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे। जिसमें से एक को बचा लिया गया है और तीन सदस्य की तलाश जारी है। बता दें कि ये बचाव अभियान देर रात चलाया गया था। यह घटना गुजरात के पोरबंदर तट के पास हुई।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी
इस संबंध में भारतीय तटरक्षक बल की तरफ से सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी गई। पोस्ट में बताया गया, '02 सितंबर को भारतीय तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर को रात 11 बजे मोटर टैंकर हरी लीला से एक घायल चालक दल के सदस्य को निकालने के लिए भेजा गया था।

हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी और समुद्र में उतरना पड़ा। एक चालक दल का सदस्य बचा लिया गया है, बाकी की खोज जारी है। पोस्ट में कहा गया, 'भारतीय तटरक्षक बल ने बचाव अभियान के लिए चार जहाज और 2 विमान तैनात किए हैं।'

बचाव अभियान के दौरा हुआ हादसा
एक बयान में भारतीय तटरक्षक बल ने कहा कि उनके एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) जो कल रात लगभग 11 बजे भारतीय ध्वज वाले मोटर टैंकर हरि लीला पर सवार गंभीर रूप से घायल चालक दल के सदस्य की मेडिकल एवैकेशन के लिए भेजा गया था।

यह गुजरात के पोरबंदर तट से करीब 45 किलोमीटर दूर की गई। भारतीय तटरक्षक बल ने बताया कि मोटर टैंकर हरि लीला के मालिक के अनुरोध पर यह कार्रवाई की गई थी।हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे। मौसम खराब होने के कारण विमान को अरब सागर में आपात लैंडिग करानी पड़ी।चार में से तीन सदस्य गायब हैं। उनकी तलाश जारी है। विमान का मलबा खोज लिया गया है।

ये भी पढ़ेंः PM Modi Brunei-Singapore Visit: पीएम मोदी ब्रुनेई-सिंगापुर दौरे पर रवाना, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा?

Tags :
arabian seahelicopter emergencyINDIAN COAST GUARDindian coast guard helicopterअरब सागरआपात लैंडिंगइंडियन कोस्ट गार्डभारतीय तटरक्षक बल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article