नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

India World Cup Squad: वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जानें किन 15 खिलाड़ियों का हुआ चयन...

India World Cup Squad क्रिकेट के महाकुंभ यानी कि वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम (India World Cup Squad) का ऐलान कर दिया है। आईसीसी के नियमों...
02:37 PM Sep 05, 2023 IST | Ekantar Gupta
India World Cup Squad Ajit Agarkar and BCCI announced Team India Squad for World Cup 2023

India World Cup Squad क्रिकेट के महाकुंभ यानी कि वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम (India World Cup Squad) का ऐलान कर दिया है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, सभी टीमों को टूर्नामेंट शुरू होने से एक महीने पहले टीम की घोषणा करनी होती है। आज इसकी आखिरी तारीख है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम इंडिया (India World Cup Squad) का एलान कर दिया है, हालांकि 28 सितंबर तक टीम में बदलाव हो सकता है।

इन खिलाड़ियों का हुआ चुनाव

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, के एल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्य़कुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शामी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

यजुवेंद्र चहल को नहीं मिला मौका

पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे भारतीय स्पिनर गेंदबाज यजुवेंद्र चहल को एक बार फिर टीम में शामिल नहीं किया गया है, एशिया कप 2023 स्कवॉड में भी चहल को मौका नहीं दिया गया था, जिसके कारण कई लोगों ने सवाल भी खड़े किए थे। आपको बता दें कि अक्षर पटेल पर एक बार फिर भरोसा जताया गया है।

 

यह भी पढ़ें - Gautam Gambhir Viral Video: तो कोहली-कोहली की वजह से नहीं बल्कि इसलिए किया था भद्दा इशारा, वायरल वीडियों को लेकर गंभीर ने किया यह बड़ा खुलासा

 

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट 
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Axar PatelBCCIEkantar GuptaHardik Pandya (vice-captain)India Squad For World CupIndia Squad World Cup 2023Ishan KishanJasprit BumrahKL RahulKuldeep YadavMohammed ShamiMohammed Sirajravindra jadejaRohit Sharma (captain)Shardul ThakurShreyas Iyershubman gillSuryakumar yadavvirat kohliWorld Cup 2023

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article