नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

India vs England: जिनसे टीम इंडिया को थी सबसे ज्यादा उम्मीद, उन्होंने ही डुबो दी लुटिया...

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद टेस्ट में मेजबान टीम को करारी हार झेलनी पड़ी है। टीम इंडिया ने पहली पारी में अच्छी बढ़त बनाई थी, लेकिन इसके बावजूद हार (India vs England) का सामना करना पड़ा।...
08:03 AM Jan 29, 2024 IST | surya soni

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद टेस्ट में मेजबान टीम को करारी हार झेलनी पड़ी है। टीम इंडिया ने पहली पारी में अच्छी बढ़त बनाई थी, लेकिन इसके बावजूद हार (India vs England) का सामना करना पड़ा। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों ने लुटिया डुबो दी। हैदराबाद में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसके लिए कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। चलिए जानते हैं आखिर पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को क्यों मिली हार..?

पहली पारी में 200 रनों के करीब की बढ़त के बावजूद भारत का टेस्ट मैच हार जाना एक बड़ा उलटफेर माना जा रहा हैं। दूसरी पारी में एक समय इंग्लैंड पर पारी से हार का संकट मंडरा रहा था। तभी ओली पोप की एक पारी ने भारत की टेस्ट में पूरी गणित को बिगाड़ दिया। टीम इंडिया के लिए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने ख़राब बल्लेबाज़ी की। जिसका नतीजा टीम को हार का सामना करना पड़ा।

1. रोहित शर्मा:

रोहित शर्मा के पास टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी थी। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में उनके ऊपर सबसे बड़ी जिम्मेदारी थी। लेकिन दोनों ही पारियों में उन्होंने अपने खेल से सभी को निराश किया। दूसरी पारी में वो क्रीज पर काफी देर तक टिके रहे लेकिन फिर पवेलियन लौट गए। ऐसे में हैदराबाद टेस्ट में मिली हार के लिए रोहित शर्मा भी जिम्मेदार माने जा रहे हैं।

2. शुभमन गिल:

टीम इंडिया के सबसे युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने बल्लेबाज़ी से फैंस को काफी निराश किया। हैदराबाद टेस्ट में विराट कोहली के स्थान पर गिल को बल्लेबाज़ी का मौका मिला। लेकिन उन्होंने दोनों पारियों में बेहद ख़राब प्रदर्शन किया। दूसरी पारी में वो गिल सिर्फ एक ही गेंद खेल पाए। ऐसे में गिल को अगले टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

3. श्रेयस अय्यर:

मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर पर टिकी हुई थी। उन्हें भारत के लिए खेलने का काफी अनुभव भी हो गया। लेकिन इसके बावजूद हैदराबाद टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने बेहद ही साधारण खेल प्रदर्शन किया। दूसरी पारी में उन्होंने बहुत ही ख़राब शॉट खेलकर अपना विकेट विकेट गंवा दिया। ऐसे में हैदराबाद टेस्ट में अय्यर अच्छी बल्लेबाज़ी करते तो मैच का परिणाम बदल सकता था।

यह भी पढ़े: Shoaib Malik Marriage: शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से की शादी, तस्वीरें देखकर फैंस हैरान

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनलइंटरनेशनलइलेक्शनबिजनेसस्पोर्ट्सएंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों परहमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
cricket hindi newscricket latest newsCricket newshyderabad tesind vs engind vs Eng 1st test highlightsindia vs englandIndia vs England 1st test highlightsindia vs england first testIndia vs England Testrahul dravid on india defeat

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article