जानिए कब से LAC पर इन दो जगहों से पूरी तरह पीछे हट जाएगी भारत-चीन की सेना?
भारत और चीन की सेनाएं 28-29 अक्टूबर तक पूरी तरह से पीछे हट जाएंगे। ये समझौता केवल देपसांग और डेमचोक के लिए ही लागू होगा। दूसरी किसी जगहों के लिए नहीं।
07:21 PM Oct 25, 2024 IST
पिछले कुछ सालों से चला आ रहा भारत-चीन सीमा विवाद पर अब थोड़ा विराम लगता नजर आ रहा है। हाल ही में दोनों देशों के बीच पैट्रोलिंग समझौता हुआ है। अब खबर है कि LAC पर भारत-चीनी सेना ने देपसांग और डेमचोक में अपने-अपने स्थान से पीछे हटने का भी फैसला किया है।
Indian Army and Chinese Army to complete disengagement by October 28-29 of this month: Indian Army sources pic.twitter.com/i0hhcC19xu
— ANI (@ANI) October 25, 2024
न्यूज एजेंसी एएनआई को सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत और चीन की सेनाएं 28-29 अक्टूबर तक पूरी तरह से पीछे हट जाएंगे। हालांकि यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि ये समझौता केवल देपसांग और डेमचोक के लिए ही लागू होगा। दूसरी किसी जगहों के लिए नहीं।
यह समझौता अन्य तनाव क्षेत्रों पर लागू नहीं होगा
.