नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

भारत-मालदीव के बीच 5 करारा, मुइज्जू ने PM मोदी को दिया अपने देश आने का न्यौता

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत दौर पर हैं। आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बातचीत हुई और 5 प्रमुख करारा हुए।
04:39 PM Oct 07, 2024 IST | Shiwani Singh

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत दौर पर हैं। आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बातचीत हुई। पीएम मोदी और मुइज्जू ने मालदीव में हनीमाधू इंटरेशनल एयर पोर्ट के रनवे का वर्चुअल का भी उद्धाटन किया। इसके अलावा दोनों देशों के बीच करेंसी स्वैप, कानून प्रवर्तन, भ्रष्टाचार निरोधी, न्यायिक अधिकारियों के प्रशिक्षण और खेल क्षेत्र में सहयोग से जुड़े पांच करार हुए।

दोनों नेताओं ने मुलाकात के बाद संयुक्त बयान जारी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और मालदीव का संबंध सदियों पूराना है। भारत मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी और धनिष्ठ मित्र देश है। हमारी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी और सागर विजन में मालदीव का प्रमुख स्थान है।

भारत ने पड़ोसी होने के दायित्व को निभाया

पीएम ने कहा, ''भारत ने सदैव मालदीव के लिए फस्ट रिस्पॉनडन की भूमिका निभाई है। इसके लिए चाहे मालदीव के लोगों के लिए आवश्यक सामग्री की जरूरत पूरा करना हो, प्राकृतिक आपदा के समय पीने का पानी उपलब्ध कराना हो, कोविड के समय वैक्सीन देने की बात हो, भारत ने हमेशा अपने पड़ोसी होने के दायित्व को निभाया है।''

भारत-मालदीव UPI के जरिए जुड़ेंगे

पीएम मोदी ने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच जलवायु परिवर्तन बड़ी चुनौती है। इसे लेकर भारत मालदीव के साथ सौर और ऊर्जा दक्षता के संबंध में अपने अनुभव साझा करने के लिए तैयार है। पीएम ने कहा कि आने वाले समय में भारत और मालदीव यूपीआई के जरिए जुड़ेंगे।

भारत मालदीव की सेना को ट्रेनिंग देता रहेगा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिंद महासागर क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि के लिए भारत मालदीव की सेना को ट्रेनिंग और कैपिसिटी बिल्डिंग में अपना सहयोग जारी रखेंगा।

400 मिलियन डॉलर मुद्रा विनिमय डील पर हस्ताक्षर

पीएम मोदी ने कहा कि मालदीव की आवश्यकता के मुताबिक 400 मिलियन अमरीकी डॉलर की मुद्रा विनिमय डील पर हस्ताक्षर किए गए हैं। दोनों देश मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करेगा। पीएम ने कहा कि आज हमने मालदीव में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए व्यापक सहयोग पर बात की है। पीएम ने कहा कि भारत के सहयोग से बनाए गए 700 से अधिक सोशल हाउसिंग यूनिट्स मालदीव को हैंडओवर किए गए हैं। मालदीव 28 आइलैंड पर पानी और सीवरेज के प्रोजक्ट पूरे किए हैं। ये प्रोजक्ट 30 हजार लोगों को साफ पानी पीने की सुविधा देंगे।

पीएम को मलादीव आने का न्योता

मालदीव के राष्ट्रपति मोइज्जू ने भारत द्वारा उनके कठिन समय में सहायता और बजटीय मदद के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। इस दौरान मालदीव के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को मालदीव आने का निमंत्रण भी दिया। राष्ट्रपति मोइज्जू ने कहा कि ढांचागत सुविधाओं के विकास में भारत हमारा प्रमुख सहयोगी है। भारत की समुद्री सुरक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भागीदार है।

मोइज्जू ने कहा कि उनके नेतृत्व में मालदीव भारत के साथ रिश्ते अधिक मजबूत करना चहता है। मालदीव के राष्ट्रपति ने आशा जताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा जल्द पूरी होगी। साथ ही मालदीव में भारत के ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आएंगे।

ये भी पढ़ेंः  गुजरात के CM से भारत के PM तक: जानें पीएम मोदी ने 23 साल के सफर में कितने बड़े काम किए

Tags :
India and MaldivesIndia and Maldives sign five key agreementsIndia Maldives NewsMaldivesmaldives president mohammed muizzuMaldives President Muizzumohammed muizzu india visitMuizzu invites PM Modi to visit Maldivesपीएम मोदीभारत मालदीव 5 करारभारत-मालदीवमालदीव राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जूमोहम्मद मुइज्जू और पीएम मोदीमोहम्मद मुइज्जू भारत दौरा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article