नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IND VS WI : वेस्टइंडीज में मैनेजमेंट के खिलाफ भड़के हार्दिक, बोले - लग्जरी नहीं बेसिक सुविधांए तो मिलनी ही चाहिए..

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। इसी जीत के साथ भारत ने किसी टीम के खिलाफ सबसे...
07:26 PM Aug 02, 2023 IST | Ekantar Gupta
Hardik Pandya shows anger about management of west indies cricket board

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। इसी जीत के साथ भारत ने किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा सीरीज जीतने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया है। भारत भले ही ये सीरीज जीत गया हो लेकिन भारत के स्टैंड-इन कप्तान हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज बोर्ड के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। मैच के बाद हार्दिक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हम लग्जरी सुविधाओं की डिमांड नहीं कर रहे हैं, लेकिन हमें बेसिक सुविधाएं तो मिलनी चाहिए। इसके साथ ही कई सीनिर्यस खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से शिकायत की है कि वनडे सीरीज से पहले फ्लाइट 4 घंटे लेट हुई थी। जिस कारण मैच से पहले खिलाड़ियों की नींद पूरी नहीं हो सकी।

पिछले साल भी मैनेजमेंट था खराब

मैच जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने बोर्ड के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ये (त्रिनिदाद) एक अच्छा ग्राउंड है। अगली बार अगर हम वेस्टइंडीज आए तो चीजें सुधारी जा सकती हैं। ट्रैवलिंग जैसी चीजों पर वेस्टइंडीज बोर्ड को थोड़ा ज्यादा ध्यान देना चाहिए। हम लग्जरी की डिमांड नहीं करते, लेकिन बेसिक सुविधाएं तो मिलनी ही चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले साल भी दौरे पर सुविधाएं बहुत खराब थीं। मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को इस बात की ओर ध्यान देना चाहिए कि खिलाड़ियों और स्टाफ को बेसिक फैसिलिटी मिल जाए।

खिलाड़ी बोले- फ्लाइट लेट होने के कारण नींद नहीं हुई पूरी

भारतीय खिलाड़ियों ने BCCI से शिकायत की थी कि त्रिनिदाद और बारबाडोस की फ्लाइट रात को 4 घंटे देरी से पहुंची थी, जिसके कारण कई खिलाड़ियों की नींद नहीं पूरी हो पाई थी। इसके साथ ही कई सीनियर खिलाड़ियों ने BCCI से रिक्वेस्ट भी की कि 2 मैचों के बीच अगर बहुत कम टाइम बचे तो लेट नाइट फ्लाइट्स नहीं रखें। टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 जुलाई को त्रिनिदाद में खत्म हुआ था, टीम को 2 दिन बाद ही 27 जुलाई को बारबाडोस में वनडे सीरीज का पहला मैच खेलना था। इसी के बीच फ्लाइट ट्रैवलिंग की शिकायत खिलाड़ियों ने BCCI से की थी।

हार्दिक बोले- युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना जरूरी

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भारतीय कप्तान हार्दिक ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम देना जरूरी है क्यों कि हम वर्ल्ड कप के बारे में भी सोच रहे हैं। इसके साथ ही हमें युवा खिलाड़ियों को भी मौका देना चाहिए ताकि वह भी अपने खेल और हुनर का प्रर्दशन कर सकें। हम भी युवाओं को ज्यादा मौका देना चाहते है।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।

Tags :
BCCIHardik PandyaindiaIndian Squadwest indies cricket boardWorld Cup 2023

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article