नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

IND Vs SL : बारिश मैच में डाल सकती है खलल, ऐसा मिलेगा एशिया कप का विजेता...

IND Vs SL : आज भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें इस खिताब को जीतने के लिए पूरा दम लगाएंगी। जहां एक तरफ श्रीलंका अपना खिताब बचाने के लिए पूरी जान...
01:08 PM Sep 17, 2023 IST | Ekantar Gupta
IND Vs SL know weather of Colombo where India Vs Sri Lanka play Asia Cup 2023 Final

IND Vs SL : आज भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें इस खिताब को जीतने के लिए पूरा दम लगाएंगी। जहां एक तरफ श्रीलंका अपना खिताब बचाने के लिए पूरी जान लगा देगी। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम यही चाहेगी कि वह वर्ल्डकप से पहले ये खिताब अपने नाम करके अपना मनोबल बढ़ाए। लेकिन समस्या यह है कि अब कि जिस तरह से पूरे एशिया कप में बारिश ने खलल डाला है, उससे तो दोनों ही देशों के फैंस को यही डर लग रहा है कि कहीं बारिश के कारण यह मैच भी न रद्द हो जाए।

जानें कैसा है मौसम का हाल

भारत और श्रीलंका (IND Vs SL) के बीच फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। रविवार को कोलंबो में बारिश होने की 80 प्रतिशत संभावना है। यानी खिताबी मुकाबले में भी इंद्र देव जमकर बरस सकते हैं। ऐसे में फाइनल में भी बारिश के चलते लगातार खेल बाधित होता नजर आ सकता है। हालांकि, फाइनल के लिए रिजर्व-डे भी रखा गया है।

अगर उसमें भी मैच पूरा नहीं हो सका तो खिताब को दोनों टीमों को दे दिया जाएगा। बता दें कि किसी फैसले पर पहुंचने के लिए दोनों टीमों को 20-20 ओवर मैच खेलना जरूरी है। सुपर-4 राउंड में भी बारिश ने कई दमदार मैचों का मजा किरकिरा किया था।

क्या कहते हैं आंकड़े?

कोलंबो में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम का रिकॉर्ड दमदार रहा है। यानी चेज करना इस मैदान पर काफी मुश्किल काम रहता है। इस बार भी टूर्नामेंट में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने पांच में से चार मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं, चेज करने वाली टीम सिर्फ एक ही मैच में जीत दर्ज कर सकी है। ऐसे में खिताबी मुकाबले में भी टॉस काफी अहम किरदार निभा सकता है।

यह भी पढ़ें - India Vs Sri Lanka Final : एशिया कप फाइनल में बल्लेबाजों का होगा बोलबाल, जानें कैसे टॉस से ही तय हो जाएगा विनर…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Asia Cup 2023Asia Cup 2023 FinalAsia Cup FinalColombo WeatherEkantar GuptaHardik PandyaIND Vs SLIndia Playing Elevenrohit sharmaShubhman Gill. Ishan KishanSri Lanka Playing Elevenvirat kohli

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article