नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IND vs SA 3rd T20: तीसरे टी-20 से बाहर हुए ये 2 अफ़्रीकी खिलाड़ी, जानिए कैसी होगी अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

IND vs SA 3rd T20: भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 1-0 से बढ़त बना ली है। अब अफ्रीका इस सीरीज में अगर आखिरी मैच में हार भी जाती है तो सीरीज गंवाने का...
07:47 AM Dec 14, 2023 IST | surya soni

IND vs SA 3rd T20: भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 1-0 से बढ़त बना ली है। अब अफ्रीका इस सीरीज में अगर आखिरी मैच में हार भी जाती है तो सीरीज गंवाने का खतरा नहीं होगा। लेकिन टीम इंडिया (IND vs SA 3rd T20) के लिए यह करो या मरो का मुकाबला रहेगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। जबकि दूसरे मुकाबले में अफ्रीका ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। गुरूवार को जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होगी।

ये 2 अफ़्रीकी खिलाड़ी हुए टीम से बाहर:

बता दें इस सीरीज का दूसरा मुकाबला गक़ेबरहा स्थित सेंट जॉर्ज स्टेडियम में खेला गया था। उसके बाद अफ्रीका के सभी खिलाड़ी बुधवार को जोहानसबर्ग पहुंच गए थे, जहां सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा। लेकिन अफ्रीका के लिए बुरी खबर है। अफ़्रीकी टीम के दो प्रमुख गेंदबाज़ गेराल्ड कोएट्ज़ी और मार्को यांसेन जोहानसबर्ग नहीं पहुंचे। दोनों ने पर्सनल रीजन के चलते सीरीज के आखिरी मैच से अपना नाम वापस ले लिया है।

लुंगी एनगीडी चोट के कारण हुए बाहर:

टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे मैच में अफ्रीका की गेंदबाज़ी बेहद कमजोर नज़र आ रही है। इस सीरीज में टीम के स्टार गेंदबाज़ लुंगी एनगीडी चोट के कारण एक भी मैच नहीं खेल पाए। जबकि तीसरे और निर्णायक मैच से पहले ही टीम के दो और तेज़ गेंदबाज़ों ने अपना नाम वापस ले लिया। ऐसे में अफ्रीका को अब अपने मीडियम पेसर के सहारे मैदान पर उतरना होगा। अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ों में लिजाड विलियम्स और एंडिले फेहलुकवायो होंगे।

वांडरर्स स्टेडियम का टी20 रिकॉर्ड:

जोहानसबर्ग के वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 32 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें 17 बार दूसरी बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है जबकि 15 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। अगर बात करें टीम इंडिया और अफ्रीका के बीच इस मैदान पर हुए मैचों के बारे में तो भारत ने यहां पर कुल 5 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 बार उसे जीत जबकि 2 बार हार मिली है।

तीसरे टी20 के लिए अफ़्रीकी टीम:

एडन मार्क्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाड विलियम्स।

यह भी पढे़ं – IND vs SA 1st T20: गिल के साथ यशस्वी कर सकते हैं पारी की शुरुआत, जानिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें। 

Tags :
cricket hindi newsGerald CoetzeeIND vs SA 3rd T20India tour of South Africamarco jansensports hindi NewsTeam India news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article