नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IND vs SA 1st Test: KL Rahul ने सेंचूरियन में जड़ा जोरदार शतक, सचिन ने कहीं ये बड़ी बात

IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच मंगलवार से शुरू हो गया है। सेंचूरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया (IND vs SA 1st Test) के धाकड़ बल्लेबाज़...
04:34 PM Dec 27, 2023 IST | surya soni

IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच मंगलवार से शुरू हो गया है। सेंचूरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया (IND vs SA 1st Test) के धाकड़ बल्लेबाज़ केएल राहुल ने जोरदार शतक जड़ दिया। उनके इस शतक की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 245 रनों का स्कोर खड़ा किया। एक समय टीम इंडिया ने अपने छह विकेट 121 रनों पर गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद एक छोर पर केएल राहुल डटकर खड़े रहे।

केएल राहुल का सेंचूरियन में दूसरा शतक:

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल को सेंचूरियन का मैदान काफी रास आता है। इस मैदान पर उन्होंने दूसरा शतक जड़कर टीम इंडिया को मजबूती देने की कोशिश की। सेंचूरियन के इस मैदान पर केएल राहुल ने 137 गेंदे खेलते हुए अपना शतक पूरा किया। इसमें उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के जमाए। यह केएल राहुल के करियर का आठवां टेस्ट शतक हो गया। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में चल रहे मुकाबले में भारतीय पारी पहले दिन ही लड़खड़ा गई थी। लेकिन केएल राहुल ने दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को संकट से उभारा।

बॉक्सिंग डे पर दूसरा शतक:

बता दें केएल राहुल पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज़ की भूमिका अदा कर रहे हैं। इससे पहले जब टीम इंडिया ने अफ्रीका का दौरा किया था तब भी बॉक्सिंग डे टेस्ट पर केएल राहुल ने शतक जड़ा था। 2021-22 के दौरान केएल राहुल ने इसी मैदान पर 260 गेंदों में 123 रन बनाए थे। उस मैच में भी टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। पिछले कई सालों में अफ्रीका की टीम इस मैदान पर सिर्फ टीम इंडिया से हारी हैं।

सचिन ने कहीं ये बड़ी बात:

केएल राहुल के इस शतक पर टीम इंडिया के कई पूर्व क्रिकेटरों ने जमकर तारीफ़ की। इसमें सचिन तेंदुलकर का भी नाम शामिल हैं। सचिन ने ट्विटर पर लिखा कि ''“जिस बात ने मुझे प्रभावित किया वह उनका फुटवर्क सटीक और आश्वस्त दिख रहा था और ऐसा तब होता है जब बल्लेबाज सही सोच रहा हो। इस टेस्ट के लिहाज से ये शतक अहम है। भारत कल एक समय जहां था, उसे देखते हुए 245 रन बनाकर खुश होगा।”

यह भी पढे़ं – IND vs SA Test Series: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, रुतुराज गायकवाड़ चोट के चलते हुए बाहर

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें। 

Tags :
India South Africa TestKagiso Rabada India TestKL Rahul IndiaKL Rahul South Africa TestKL Rahul TestSanjay Bangar KL Rahul Test

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article