नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

IND vs SA 1st T20: गिल के साथ यशस्वी कर सकते हैं पारी की शुरुआत, जानिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

IND vs SA 1st T20: ऑस्ट्रेलिया को अपने ही घर में पांच मैचों की टी-20 सीरीज में मात देकर टीम इंडिया पाने नए अभियान की शुरुआत करेगी। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 1st T20) के बीच रविवार से...
07:35 AM Dec 09, 2023 IST | surya soni
featuredImage featuredImage

IND vs SA 1st T20: ऑस्ट्रेलिया को अपने ही घर में पांच मैचों की टी-20 सीरीज में मात देकर टीम इंडिया पाने नए अभियान की शुरुआत करेगी। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 1st T20) के बीच रविवार से तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। भारतीय टीम की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया अफ्रीका पहुंच चुकी है। शुक्रवार को टीम इंडिया ने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया था। बता दें पहले टी-20 में शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव करेंगे टीम की अगुवाई:

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने पहली बार टीम इंडिया की अगुवाई की थी। अब एक बार फिर उन्हें अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। विराट कोहली, जसप्रित बुमराह और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों के बिना टीम इंडिया के लिए अफ्रीका का दौरा काफी मुश्किल भरा रह सकता है। लेकिन सूर्यकुमार यादव अपनी टीम को सही मार्गदर्शन करेंगे।

गिल और यशस्वी कर सकते हैं पारी की शुरुआत:

अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज से अभियान की शुरुआत करेगी। जिसका पहला मैच 10 दिसंबर को डबरन में खेला जाएगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव पर काफी दबाव रहेगा। टीम की ओपनिंग की बात करें तो गिल और यशस्वी री की शुरुआत कर सकते हैं। जबकि मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन पर दारोमदार रहेगा।

रिंकू सिंह पर रहेगी नज़र:

इस सीरीज में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी पहली बार अफ़्रीकी सरजमीं पर खेलते नज़र आएंगे। इसमें एक नाम रिंकू सिंह का भी शामिल है। रिंकू सिंह ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जबरदस्त बल्लेबाज़ी की थी। ऐसे में अफ्रीका में भी उनसे टीम को बड़ी उम्मीद है। नेट्स पर शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ही प्रैक्टिस करने के लिए आए थे और दोनों ने साथ में बल्लेबाजी की थी।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11:

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

Tags :
Aiden MarkramDeepak Chaharind vs sa playing 11India vs South Africa 1st T20Mukesh Kumarravindra jadejaRuturaj GaikwadShreyas Iyershubman gillSuryakumar yadav

ट्रेंडिंग खबरें