नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Ben Duckett Century: बेन डकेट ने जड़ा तूफानी शतक, ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

Ben Duckett Century: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 445 रनों का स्कोर बनाया। तीसरे टेस्ट के...
06:39 PM Feb 16, 2024 IST | surya soni

Ben Duckett Century: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 445 रनों का स्कोर बनाया। तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने वापसी करते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की। दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 207 रन बना दिए हैं। इंग्लैंड के लिए इस पारी में ओपनर बल्लेबाज़ बेन डकेट (Ben Duckett Century) ने तूफानी शतक जड़ा। जिसके कारण इंग्लैंड ने इस टेस्ट में दमदार वापसी की।

बेन डकेट ने जड़ा तूफानी शतक:

इंग्लैंड के लिए इस मैच में ओपनर बल्लेबाज़ बेन डकेट ने दमदार शुरुआत की। एक बार फिर इंग्लैंड की पारी में बैजबॉल शो की झलक देखने को मिली। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में करीब 6 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाये है। दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान 207 हो गया है। इस पारी में इंग्लैंड के ओपनर डकेट ने सिर्फ 88 गेंदों पर शतक जड़ दिया। दिन के आखिर तक डकेट ने 118 गेंदों पर 133 रन बना लिए हैं। उन्होंने इस दौरान अपनी पारी में 21 चौके और दो छक्के जड़े है।

भारत के खिलाफ सबसे तेज़ टेस्ट शतक:

इंग्लैंड के बेन डकेट ने इस मैच में एक बार फिर अपने बल्ले से फैंस को खुश कर दिया। भारतीय पिच पर स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ी इतनी आसान नहीं रहती है। लेकिन बेन डकेट ने जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की उनकी जितनी तारीफ़ की जाए वो कम ही होगी। वो इंग्लैंड की तरफ से भारत के खिलाफ सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। जबकि भारतीय सरजमीं पर सबसे तेज़ लगाने वाले विदेशी खिलाड़ियों की सूची में एडम गिलक्रिस्ट का नाम सबसे ऊपर है। गिलक्रिस्ट ने भारत के खिलाफ सिर्फ 84 गेंदों पर टेस्ट सेंचुरी लगाई थी।

भारत के खिलाफ सबसे तेज़ टेस्ट शतक:

1. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)- (84 गेंद)
2. क्लाइव लॉयड (वेस्ट इंडीज)- (85 गेंद)
3. बेन डकेट (इंग्लैंड)- (85 गेंद)
4. रॉस टेलर (न्यूजीलैंड)- (99 गेंद)

यह भी पढ़े: तीसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली पूरी सीरीज से हुए बाहर!

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Ben Duckett CenturyBen Duckett hindi newsBen Duckett newsBen Duckett recordsBen Duckett vs indiaind vs engind vs eng 3rd test day 2 live scoreind vs eng 3rd test live scoreind vs eng day 2 3rd test live scoreind vs eng day 2 live scoreindia vs england

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article