नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

IND vs BAN: शुभमन गिल की शानदार पारी के बावजूद टीम इंडिया को मिली हार, बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत

IND vs BAN: एशिया कप में टीम इंडिया को बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ गया। टीम इंडिया का सुपर-4 में आखिरी मुकाबला बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम से था। इस मैच में भारत की तरफ से विराट कोहली...
09:56 AM Sep 16, 2023 IST | surya soni

IND vs BAN: एशिया कप में टीम इंडिया को बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ गया। टीम इंडिया का सुपर-4 में आखिरी मुकाबला बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम से था। इस मैच में भारत की तरफ से विराट कोहली को आराम दिया गया था। वहीं बांग्लादेश ने इस मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए भारत को 6 रन से हरा दिया। एशिया कप के इतिहास में यह दूसरी बार ही था जब बांग्लादेश की टीम ने भारत को हराया है। इससे 11 साल पहले भी 2012 के एशिया कप में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

शुभमन गिल की शानदार पारी:

टीम इंडिया के लिए इस मैच में जीत-हार से फाइनल मैच पर कोई असर पड़ने वाला नहीं था। लेकिन शायद ही किसी क्रिकेट फैंस ने इस उलटफेर की उम्मीद की होगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने भारत को 266 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में भारत 259 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया के लिए ओपनर बल्लेबाज़ शुभमन गिल काफी देर तक संघर्ष करते रहे। लेकिन उनकी शतकीय पारी के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।

शुभमन गिल 5वीं सेंचुरी ठोकी:

टीम इंडिया के लिए इस मैच में शुभमन गिल ने दमदार बल्लेबाज़ी की। उन्होंने वनडे में अपनी 5वीं सेंचुरी ठोकी। गिल ने इस मैच में 133 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बनाए। इसमें उनके बल्ले से 8 चौके और पांच छक्के निकले। लेकिन वो अंतिम ओवर्स में तेज़ी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट दे बैठे। इससे टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ का हार का सामना करना पड़ा। एशिया कप 2023 में भारत को 6 रन से हराकर बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत मिली।

ये भी पढ़ें: हेनरिक क्लासेन के तूफ़ान में उड़ी ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका ने की सीरीज में 2-2 की बराबरी

बांग्लादेश का शानदार प्रदर्शन:

बांग्लादेश की टीम भले ही एशिया कप में फाइनल का सफर तय नहीं कर पाई। लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ आखिरी मैच में मिली जीत से उनके खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ गया। अगर पिछले चार मैचों के रिकॉर्ड को देखें तो बांग्लादेश ने तीसरी बार भारत को हराया है।

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट 

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Asia Cup 2023Asia Cup Super 4 Last MatchIND vs BANIndia vs Bangladeshindian cricket teamIndian Teamshubman gill

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article