नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IND vs AUS 2nd T20: भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी-20 आज, तिरुवनंतपुरम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल..?

IND vs AUS 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों का सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमें तिरुवनंतपुरम के मैदान पर आमने-सामने होगी। टीम इंडिया इस मैच में जीतकर 2-0 से बढ़त (IND...
01:35 PM Nov 26, 2023 IST | surya soni

IND vs AUS 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों का सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमें तिरुवनंतपुरम के मैदान पर आमने-सामने होगी। टीम इंडिया इस मैच में जीतकर 2-0 से बढ़त (IND vs AUS 2nd T20) बनाना चाहेगी। जबकि मैथ्‍यू वेड की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम वापसी करना चाहेगी। लेकिन इस मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है। आज होने वाले इस मुकाबले में बारिश का साया बना हुआ है।

तिरुवनंतपुरम की पिच रिपोर्ट:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर गेंदबाज़ों को काफी मदद मिलती है। इस मैदान पर खेले गए चार मैचों में कम स्कोर ही बने हैं। ऐसे में आज होने वाले मैच में शानदार गेंदबाज़ी करने वाली टीम को जीत मिलने की उम्मीद अधिक हैं। इस मैदान पर पिछले तीन टी-20 मैचों में औसत स्कोर 114 रन है। जिसमें टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने दो बार जीत दर्ज की है।

कैसा रहेगा मौसम का हाल..?

तिरुवनंतपुरम में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही हैं। दूसरे टी-20 मैच के एक दिन पूर्व यानी शनिवार को भी यहां बारिश हुई थी। लेकिन रविवार का मौसम का हाल थोड़ा अलग नज़र आ रहा हैं। रविवार को बारिश होने की संभावना जताई जा रही हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मैच के दिन तिरुवनंतपुरम में 25 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जताई जा रही हैं। मैच के दिन मौसम साफ रहने और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

पहले मैच का कुछ ऐसा रहा हाल:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज की दमदार शुरुआत हुई। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मैच विशाखापट्नम के मैदान पर खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। भारत के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव की जबरदस्त बल्लेबाज़ी और आखिरी ओवर्स में रिंकू सिंह की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से जीत मिली थी।

यह भी पढ़ें – Ind Vs Aus Final : तो इसलिए मैदान में घुसा था ये शख्स, इस देश का निकला रहने वाला…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Cricket match weather forecastGreenfield International StadiumGreenfield Stadium Pitch ReportIND vs AUS 2nd T20IND vs AUS T20I seriesIndia vs Australia 2nd T20Suryakumar yadavThiruvananthapuram Rain UpdatesThiruvananthapuram Weather Update

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article