नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IND vs AUS Predicted XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच पहला टी-20 मुकाबला, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

IND vs AUS Predicted XI: विश्वकप के फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया अपने नए अभियान की गुरूवार से शुरुआत करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर यानी कल से पांच मैचों टी-20 सीरीज (IND vs AUS...
08:44 PM Nov 22, 2023 IST | surya soni

IND vs AUS Predicted XI: विश्वकप के फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया अपने नए अभियान की गुरूवार से शुरुआत करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर यानी कल से पांच मैचों टी-20 सीरीज (IND vs AUS Predicted XI) खेली जाएगी। इस सीरीज को 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की तैयारियों की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मैच विशाखापट्नम के मैदान पर खेला जाएगा।

जायसवाल और गायकवाड़ पर ओपनिंग का जिम्मा:

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया है। ऐसे में शुभमन गिल और रोहित शर्मा इस सीरीज में टीम में ओपनिंग भागेदारी निभाते दिखाई नहीं देंगे। उनकी जगह टीम के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ बतौर ओपनर खेलेंगे। जबकि ईशान किशन तीसरे और कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर खेल सकते हैं। इनके बाद बल्लेबाज़ी के तिलक वर्मा और अक्षर पटेल उतर सकते हैं।

ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट करेंगे ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत..?

टीम इंडिया के खिलाफ विश्वकप के फाइनल में धमाकेदार शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड इस सीरीज में भारत के लिए खतरा बन सकते हैं। वो डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत करेंगे। उनके साथ युवा बल्लेबाज़ मैथ्यू शॉर्ट बल्लेबाज़ी करते दिखाई देंगे। जबकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा जेसन बेहरनडॉर्फ और शॉन एबॉट निभा सकते हैं। इनके अलावा स्पिनर एडम जंपा का योगदान भी अहम रहेगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, जेसन बेहरनडॉर्फ, शीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जंपा।

यह भी पढ़ें – Ind Vs Aus Final : तो इसलिए मैदान में घुसा था ये शख्स, इस देश का निकला रहने वाला…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
dream11Ind vs AusIND vs AUS 1st T20IIND vs AUS Dream11India vs AustraliaIndia vs Australia 1st T20IIndia vs Australia Dream11

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article