नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IND vs AFG 2nd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs AFG 2nd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला रविवार यानी आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम (IND vs AFG 2nd T20) में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर...
11:32 AM Jan 14, 2024 IST | surya soni

IND vs AFG 2nd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला रविवार यानी आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम (IND vs AFG 2nd T20) में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाना चाहेगी। जबकि दूसरी तरफ अफगानिस्तान के लिए भारत को हराना किसी बड़े करिश्मे से कम नहीं होगा। आज होने वाले इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी रहेगा। लेकिन अफ़ग़ान टीम में भी कई बड़े मैच विनर खिलाड़ी मौजूद है। ऐसे में आज एक बड़े रोमांचक मैच की उम्मीद की जा सकती है। चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण बातें...

इंदौर में होगी आज भिड़ंत:

टीम इंडिया आज अफगानिस्तान के खिलाफ होल्कर स्टेडियम में टी-20 सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया ने इससे पहले तीन मुकाबले खेले थे। जिसमें से दो में भारत को जीत मिली, जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा। इस मैदान पर सभी टी-20 मुकाबले हाईस्कोरिंग रहे। मोहाली में खेले गए पहले मैच को भारत ने आसानी से 6 विकेट से अपने नाम किया था। आज होने वाले इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा पर सभी की निगाहें टिकी हुई होगी।

कैसा रहेगा मौसम का हाल:

इस समय पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं। मोहाली में खेले गए पिछले मैच में इसका असर देखने को मिला था। हालांकि इंदौर में मोहाली की तुलना में सर्दी से कुछ राहत मिलेगी। लेकिन शाम होते-होते यहां भी तापमान 10 डिग्री तक पहुंच जाएगा। इंदौर में शाम के समय ओस फेक्टर देखने को मिलेगा। इससे दूसरी बल्लेबाज़ी वाली टीम को इसका फायदा मिल सकता हैं। ऐसे में कोई भी कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला करना चाहेगा।

आज तक भारत को नहीं हरा पाई अफगानिस्तान:

बता दें दोनों टीमों की बात करें तो भारत का पलड़ा बेहद मजबूत नज़र आ रहा हैं। दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम में भी कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। इससे पहले अफगानिस्तान कई बड़ी टीमों को टी-20 में मात दे चुकी हैं। लेकिन टी-20 क्रिकेट के इतिहास में अफ़ग़ान टीम भारत को आज तक नहीं हरा पाई हैं। भारत और अफगानिस्तान की टीमें अब तक 6 बार टकराई हैं। यहां अफगान टीम को 5 मैचों में हार मिली है और एक मैच बेनतीजा रहा है।

यह भी पढ़ें – ICC New Rules: आईसीसी ने एक बार फिर किया क्रिकेट के नियमों में बदलाव, जानिए नए नियम

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Holkar Cricket StadiumHolkar Stadium Pitch ReportIND vs AFG 2nd T20IND vs AFG 2nd T20 hindi newsIND vs AFG 2nd T20 latest newsIND vs AFG 2nd T20 newsIND vs AFG 2nd T20 updatesind vs afg series record and statsind vs afg series statsindia vs afghanistan 2nd t20India vs Afghanistan Head to HeadIndia vs Afghanistan Series Head to Headnd vs afgteam india playing xi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article