नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

नेतृत्व के क्षेत्र में भारत विकास की नई ऊंचाइयों पर: सीएम भूपेन्द्र भाई पटेल

CM BHUPENDRA BHAI PATEL: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल ने टोक्यो-जापान में बसे गुजराती समुदाय और भारतीय समुदाय के लोगों के साथ आयोजित मिलन समारोह में कहा कि गुजराती और भारतीय समुदाय उद्यमिता और व्यावसायिक कौशल के साथ दुनिया के...
08:08 PM Nov 26, 2023 IST | surya soni

CM BHUPENDRA BHAI PATEL: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल ने टोक्यो-जापान में बसे गुजराती समुदाय और भारतीय समुदाय के लोगों के साथ आयोजित मिलन समारोह में कहा कि गुजराती और भारतीय समुदाय उद्यमिता और व्यावसायिक कौशल के साथ दुनिया के कई देशों में बसे हैं। उन्होंने (CM BHUPENDRA BHAI PATEL:) कहा कि ''भारतीय और गुजराती समुदाय का प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के गृह राज्य गुजरात में विकास का स्वाद फैलाना इसका प्रमुख उदाहरण है।''

गुजरात का वैश्विक विकास हुआ प्रमुख: सीएम भूपेन्द्र भाई पटेल

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि ''2003 में प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी द्वारा गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में शुरू किया गया वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट आज दो दशक पूरे कर चुका है और यह गुजरात के वैश्विक विकास की पहचान बन गया है। उन्होंने गर्व से कहा कि विनिर्माण केंद्र होने के अलावा, गुजरात हरित हाइड्रोजन, सेमीकंडक्टर और ई-मोबिलिटी जैसे उभरते क्षेत्रों में निवेश का केंद्र बनने के लिए भी तैयार है।''

नेतृत्व के क्षेत्र में भारत विकास की नई ऊंचाइयों पर:

भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि ''प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी के नेतृत्व में भारत विकास की नई ऊंचाइयों को पार कर रहा है और गुजरात भी देश के विकास के लिए एक रोल मॉडल के रूप में प्रधानमंत्री ने न सिर्फ दिल्ली में, बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में जी-20 बैठकों का सफल आयोजन कर यह प्रदर्शित कर दिया है कि जी-20 को कैसे साकार किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि गुजरात में जी-20 की 17 बैठकें हुईं।

जापान गुजरात के विकास में भागीदार रहा है: मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी ने जी-20 की अध्यक्षता सफलतापूर्वक पूरी की और दुनिया को दिखाया कि भारत न केवल विश्व अर्थव्यवस्था में विकास का इंजन है, बल्कि वैश्विक स्तर पर एक विचारशील नेता के रूप में भी उभर रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने अमृतकाल में विकसित भारत @2047 के लिए जो अभिनव विचार दिया है, वह इसी के फलस्वरूप साकार होगा। मुख्यमंत्री ने जापान को गुजरात के विकास में भागीदार बताया और कहा कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर, डी.एम. आई.सी. इतना ही नहीं, जापान 2009 से वाइब्रेंट समिट का भागीदार देश रहा है।

समग्र विकास का इकोसिस्टम तैयार: सीएम पटेल

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि गुजराती ही गुजरात की इस विकास यात्रा की प्रसिद्धि जापान-टोक्यो में फैला रहे हैं. भूपेन्द्र पटेल ने गुजराती-भारतीय समुदाय को वतनभूमि की इस विकास यात्रा का प्रत्यक्ष अनुभव लेने के लिए आगामी वाइब्रेंट समिट-2024 में शामिल होने के लिए वतनभूमि आने के लिए भी आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने विकसित भारत @2047 का विजन दिया है. इस विजन को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने विश्वास जताया कि वे वाइब्रेंट समिट-2024 गेटवे टू द फ्यूचर की थीम के साथ समग्र विकास का इकोसिस्टम तैयार करने में सफल होंगे.

ये भी पढ़ें: 26/11: मार्कोस प्रवीण तेवतिया..सीने में आतंकियों की 4 गोलियां लगने के बावजूद 150 से ज्यादा लोगों की जान बचाई

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
BUSINESS AND CULTURALCHIEF SECRETARYCM BHUPENDRA BHAI PATELDELEGATION MEMBERSDEVELOPED INDIAGUJARAT GLOBAL SUMMITGUJARATI SOCIETYPM ModiVIBRANT SUMMIT 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article