नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

U19 World Cup Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी भिड़ंत आज, इस विश्वकप में अब तक अजेय है टीम इंडिया

U19 World Cup Final: पिछले साल भारतीय क्रिकेट फैंस को विश्वकप की फाइनल में मिली हार से बड़ा झटका लगा था। अब एक बार फिर भारतीय टीम का अंडर-19 विश्वकप कप फाइनल (U19 World Cup Final) में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला...
08:09 AM Feb 11, 2024 IST | surya soni

U19 World Cup Final: पिछले साल भारतीय क्रिकेट फैंस को विश्वकप की फाइनल में मिली हार से बड़ा झटका लगा था। अब एक बार फिर भारतीय टीम का अंडर-19 विश्वकप कप फाइनल (U19 World Cup Final) में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच यह खिताबी जंग साउथ अफ्रीका के विलोमूर पार्क, बेनोनी में खेला जाएगा। अगर इस विश्वकप के मुकाबलों पर नज़र डाले तो भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। ऐसे में आज होने वाला मुकाबला बेहद रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।

सेमीफाइनल में अफ्रीका को हराया:

इस बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा उदय सहारन संभाल रहे है। भारतीय टीम का फाइनल का तक सफर बेहद ख़ास रहा है। अंडर-19 विश्वकप में 2024 में टीम इंडिया अभी तक अजेय रही है। हालांकि सेमीफाइनल में अफ्रीका के सामने भारत की स्थिति एक समय काफी ख़राब हो गई थी। लेकिन कप्तान उदय ने टीम को संकट से उभार कर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अब भारतीय खिलाड़ियों की फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने अग्निपरीक्षा होगी।

यह भी पढ़े: अपने पिता के सपने को पूरा कर रहे है उदय सहारन, जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया लेगी ऑस्ट्रेलिया से बदला!

ऑस्ट्रेलिया की टीम भी नहीं हारी एक भी मैच:

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इस टूर्नामेंट में अब तक एक मैच नहीं हारी है। ऐसे में दो बड़ी टीमों के बीच फाइनल में एक जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई शानदार खिलाड़ी मौजूद है। उनकी बल्लेबाज़ी में काफी गहराई है। सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। साउथ अफ्रीका की तेज़ पिच पर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ भारतीय बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकते है।

टीम इंडिया लेगी ऑस्ट्रेलिया से बदला!

रोहित शर्मा की अगुवाई में कुछ ही समय पहले भारतीय टीम ने वनडे विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही फाइनल मैच खेला था। उस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय फैंस के लिहाज से यह मुकाबला बेहद ख़ास हो जाता है। वनडे विश्वकप में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। जिससे करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया था। लेकिन अब टीम इंडिया के युवा सितारे फाइनल में मिली उस हार का बदला चुकता करने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़े: केन विलियसम ने अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरी पारी में जड़ा शतक, कई दिग्गजों को पछाड़ बनाया ये रिकॉर्ड…

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA  देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
cricket hindi newscricket latest newsCricket newsInd vs Ausind vs aus u19 finalind vs aus u19 final dream11 predictionind vs aus u19 final player listind vs aus u19 final predictionindia vs australia u19 world cup final

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article