नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ICC Ranking: क्रिकेट जगत में नया बादशाह बना भारत, टेस्ट और टी-20 के बाद वनडे में भी नंबर 1 हुई टीम इंडिया

ICC Ranking: टीम इंडिया ने क्रिकेट में एक नया कारनामा कर दिखाया। क्रिकेट में भारत का दबदबा देखने को मिल रहा है। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट और टी-20 में आईसीसी की रैंकिंग (ICC Ranking) में पहला स्थान काबिज किया।...
01:00 PM Sep 23, 2023 IST | surya soni

ICC Ranking: टीम इंडिया ने क्रिकेट में एक नया कारनामा कर दिखाया। क्रिकेट में भारत का दबदबा देखने को मिल रहा है। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट और टी-20 में आईसीसी की रैंकिंग (ICC Ranking) में पहला स्थान काबिज किया। अब शुक्रवार को हुए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर वनडे में भी अपनी बादशाहत हासिल की। जी हां, टीम इंडिया अब टेस्ट, वनडे और टी-20 में नंबर वन टीम बन गई है। विश्व क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम ऐसा कमाल करने वाली केवल दूसरी टीम बनी है।

क्रिकेट जगत का नया बादशाह बना भारत:

एक दौर था जब भारतीय क्रिकेट टीम को काफी कमजोर माना जाता था। लेकिन पिछले कई सालों में इस खेल में भारत का डंका खूब बज रहा है। महेंद्र सिंह धोनी के बाद विराट कोहली और फिर रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने अपनी बादशाहत कायम रखी है। बता दें कि मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने के साथ ही आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में भारत के पास 116 पॉइंट्स हो गए।

ये कारनामा करने वाली अफ्रीका के बाद दूसरी टीम:

क्रिकेट के इतिहास पर नज़र डाले तो पहले वेस्टइंडीज और फिर ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा था। लेकिन पिछले कई सालों में टीम इंडिया ने इस खेल में लाजवाब प्रदर्शन किया है। बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मिली जीत के बाद टेस्ट, वनडे और टी-20 में भारत नंबर वन टीम बन गई है। विश्व क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम ऐसा कमाल करने वाली केवल दूसरी टीम बनी है। इससे पहले ऐसा कारनामा सिर्फ साउथ अफ्रीका ने किया था।

पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। शुक्रवार को मोहाली में पहला वनडे मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। पहले वनडे की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और 50 ओवर में 276 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, सीनियर खिलाड़ियों को फिर दिया आराम

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
ICC RankingICC Ranking NewsindiaIndia no- 1Indian CricketSouth AfricaTeam IndiaTeam India number one team

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article