नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Himachal Sukhu Government Crisis: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार संकट में, कांग्रेस में सीएम बदलने पर बहस तेज

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Himachal Sukhu Government Crisis: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार खतरे में है। राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस चुनाव में बीजेपी की अप्रत्याशित जीत के बाद कांग्रेस बैकफुट पर है। बता दें कि राज्यसभा चुनाव...
12:39 PM Feb 28, 2024 IST | Bodhayan Sharma

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Himachal Sukhu Government Crisis: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार खतरे में है। राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस चुनाव में बीजेपी की अप्रत्याशित जीत के बाद कांग्रेस बैकफुट पर है। बता दें कि राज्यसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी की करारी हार के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार का गिरना लगभग तय माना जा है। भाजपा ने जिस तरह से कांग्रेस को 25 से 40 के भारी अंतर से हराया, वह पार्टी के रणनीतिकारों के लिए बड़ा झटका है और ऐसा सबक है जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता।

प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिरेगी और भाजपा की सरकार बनेगी: हर्ष महाजन

बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस के पुराने मोहरे का इस्तेमाल किया है। बीजेपी से राज्यसभा चुनाव जीतने वाले हर्ष महाजन वही शख्स हैं जो कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता थे और अब पहाड़ी राज्य में कमल खिलाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेहद करीबी हर्ष महाजन तीन बार विधायक और एक बार मंत्री रह चुके हैं। चंबा निवासी हर्ष महाजन के पिता देशराज महाजन भी कांग्रेस नेता थे। हर्ष महाजन ने अपनी जीत के बाद कहा कि कांग्रेस सरकार अपना बहुमत खो चुकी है। अगर उन्हें शर्म आती है तो मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस सरकार गिर जायेगी और भाजपा की सरकार बनेगी। एक सप्ताह या एक माह के भीतर प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिर जायेगी। महाजन ने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को दिया।

बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से की मुलाकात

हिमाचल में पूर्ण बहुमत की आरामदायक सरकार चल रही है। राज्य में सरकार बनाने के लिए 35 विधायकों की जरूरत है, लेकिन कांग्रेस के पास 40 विधायक हैं। इसके बावजूद राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की हार हुई। बीजेपी के हर्ष महाजन 6 कांग्रेस और 3 निर्दलीय उम्मीदवारों की मदद से राज्यसभा जा रहे हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने बीजेपी विधायक दल के साथ राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा।

हिमाचल में क्रॉस वोटिंग ने बिगाड़ा कांग्रेस का 'खेल'

यूपी, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश की कुल 15 राज्यसभा सीटों के लिए मंगलवार (27 फरवरी) को चुनाव हुए। जिसमें से बीजेपी ने कुल 10 सीटों पर जीत हासिल की है। यूपी में बीजेपी ने 10 में से 8 सीटें जीतीं। पार्टी ने कर्नाटक में भी 1 सीट जीती। हिमाचल की एकमात्र सीट भी बीजेपी ने जीत ली है। कर्नाटक में कांग्रेस को 3 सीटें मिली हैं। यूपी में सपा ने 2 सीटों पर कब्जा किया। राज्यसभा चुनाव में वोटिंग से ज्यादा चर्चा 'क्रॉस वोटिंग' शब्द की है। यूपी में समाजवादी पार्टी और कर्नाटक-हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के कई विधायकों ने पार्टी लाइन से हटकर वोट किया।

यह भी पढ़े: Tharad Jain Samaj: अंजनशलाका विवाद, किस महाराज साहब को कहा गया था आतंकवादी? जानिए विवाद की पूरी कहानी...

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
ABHISHEK MANU SINGHVIbjpCongressharsh mahajanHIMACHAL CRISIS LIVEHIMACHAL POLITICAL CRISIShimachal pradeshHIMACHAL PRADESH CRISISHIMACHAL PRADESH NEWSHOW THE TABLES TURNED IN HIMACHALJAIRAM THAKURKARNATAKA RAJYA SABHA ELECTIONSPOLITICAL CRISISPOLITICAL TURMOIL IN HIMACHAL PRADESHRAJYA SABHA ELECTIONS 2024RAJYA SABHA ELECTIONS 2024 LIVERAJYA SABHA POLLS 2024 RESULTRAJYA SABHA POLLS WINNERsamajwadi partySUKHU GOVTSUKHVINDER SINGH SUKHUSUKHVINDER SINGH SUKHU GOVTSUKHWINDER SINGH SUKHUUP RAJYA SABHA ELECTIONS

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article