नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Cricket Controversy : क्रिकेट के ऐसे विवाद जिन्होंने साल 2023 में बटोरी सुर्खियां, पढ़ें पूरी खबर...

Cricket Controversy : साल 2023 के लिए क्रिकेट में कई नए विवाद लेकर आया था। जहां एक तरफ आज से कई साल पहले क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है। वहीं आधुनिक युग में ये गेम बिलकुल चेंज हो गया...
04:47 PM Dec 30, 2023 IST | Ekantar Gupta
here are some Cricket Controversy of year 2023 with gambhir Kohli fight

Cricket Controversy : साल 2023 के लिए क्रिकेट में कई नए विवाद लेकर आया था। जहां एक तरफ आज से कई साल पहले क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है। वहीं आधुनिक युग में ये गेम बिलकुल चेंज हो गया है। ऐसे तो कई उदाहरण है कि जिससे ये पता चलता है कि क्रिकेट अब पूरी तरह बदल गया है लेकिन आज हम आपको बताने वाले है साल 2023 में क्रिकेट के मैदान में हुए विवादों (Cricket Controversy) के बारें में..। पेश है आपके सामने में साल में हुए सबसे बड़े विवाद..

पिच बदलने का लगाया गया आरोप

आइसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से शिकस्त दी थी। मैच के बाद ब्रिटिश अखबार डेली मेल ने आरोप लगाते हुए कहा था कि पहले यह मुकाबला पिच नंबर सात पर खेला जाना था लेकिन मुकाबला पिच नंबर छह पर खेला गया। इसके साथ ही आरोप लगाया गया था कि यह मैच पिच नंबर छह पर इसलिए खिलाया गया क्योंकि पिच नंबर छह स्पिनर बॉलर्स के लिए मददगार था।

बता दें कि इस मैच में भारतीय स्पिनर को एक ही विकेट मिला था, जब कि भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी ने इस मैच में 7 विकेट लिए थे। लेकिन यह मैच विवादों (Cricket Controversy) में घिरा रहा।

कोहली और गंभीर के बीच झड़प

साल 2023 का आईपीएल भी विवादों में तब घिर गया जब रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और लखनऊ सुपर ज्वाइंटस के मैच के दौरान भारतीय स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली और अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन-उल-हक के बीच जुबानी झड़प हो गई। इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब मैच के बाद गंभीर की कोहली से काफी झड़प शुरू हो गई। इस झड़प (Cricket Controversy) की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई और इंटरनेट की दुनिया दो हिस्सों में बंट गई। जहां कई लोग गंभीर को तो कई लोग विराट की साइड लेते हुए नजर आए।

इस झड़प के बाद मैदान में कई बार गंभीर को ट्रोल करने के वीडियो भी सामन आए। हालांकि जब विश्वकप में नवीन और विराट एक दूसरे के सामने आए तो दोनों के बीच नार्मल संवाद होते दिखा।

मैथ्यूज को टाइम आऊट

विश्वकप में दिल्ली के मैदान में एक ऐसी घटना देखने को मिली है जिसके बारे सिर्फ सुना ही गया था। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में विकेट गिरने के बाद जैसे ही एंजेलो मैथ्यूज मैदान पर उतरे तो उन्होंने देखा कि वह टूटा हुआ हेलमेट लेकर आ गए है जिसके बाद उन्होंने पवेलियन की तरफ इशारा करते हुए दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया। नियमों के अनुसार (Cricket Controversy) विकेट गिरने के बाद अगले खिलाड़ी को तैयार होना होता है। दो मिनट बीतने के बाद शाकिब अल हसन ने अंपायर से अपील कर दी, जिसके बाद एंजोलो मैथ्यूज को आउट दे दिया गया।

इस मामले पर सोशल मीडिया पर जमकर विवाद हुआ। जहां एक तरफ कई यूजर्स बांग्लादेश के खिलाड़ियों के अंदर खेल भावना न होने की बात करते रहे। हालांकि एंजेलों मैथ्यूज ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उनके साथ गलत किया गया है।

शतक के लिए कोहली की मदद

वर्ल्डकप 2023 में भारत और बांग्लादेश के मैच के दौरान कोहली 97 रन पर खेल रहे थे। भारत को जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी। ऐसे में बांग्लादेशी खिलाड़ी और स्पिनर गेंदबाज नसीम अहमद ने लेग स्टंप के बाहर गेंद डाली, जो पूरी तरह वाइड गेंद थी। ऐसे में साफ दिखा कि बांग्लादेश की टीम कोहली का शतक पूरा नहीं होने देना चाहती थी। बता दें कि अंपायर रिचर्ड केटलबोर्ग ने इस गेंद पर वाइड का इशारा नहीं किया। इसके बाद आलोचकों ने आरोप लगाया (Cricket Controversy) कि अंपायर भी विराट कोहली का शतक बनवाना चाहते थे। विराट कोहली ने इस मैच में छक्का मारकर अपना 48वां शतक पूरा किया था।

शमी का जश्न मनाने का अंदाज

साल 2023 के वनडे विश्वकप में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी गेंद से जमकर धमाल मचाया। टूर्नामेंट के दौरान तीन बार पांच या पांच से ज़्यादा विकेट लिए और कुल मिलाकर सबसे ज़्यादा 24 विकेट अपने नाम किए थे। श्रीलंका के खिलाफ पांचवा विकेट अपने नाम करने के बाद शमी जमीन पर बैठ गए और दोनों हाथों से जमीन को छूने लगे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उन पर आरोप लगाने लगे कि वह सजदा करने के लिए झुके थे लेकिन बाद में जब उनको याद आया तो उन्होंने अपने आप को रोक लिया।

कपिल देव को किया गया नजरअंदाज

कपिल देव क्रिकेट जगत के नामचीन सितारे है। भारतीय क्रिकेट की जब भी बात की जाती है तो कपिल देव को जरूर याद किया जाता है। बता दें कि विश्वकप के फाइनल से पहले कपिल देव ने बीसीसीआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें विश्वकप फाइनल के लिए उन्हें न्यौता नहीं भेजा गया। य़ही कारण है कि फाइनल में जहां एक तरफ बड़े-बड़े सितारे मैदान पर दिखाई दे रहे थे लेकिन कपिल देव महफिल से नदारद रहे।

यह भी पढ़ें - Sandeep Lamichhane: क्रिकेटर संदीप लामिछाने रेप केस में दोषी, नाबालिग लड़की के साथ की थी हैवानियत

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें। 

 

Tags :
Angelo Mathews TimeoutCricket ControversyCricket fight NewsCricket MemeCricket newsEkantar Guptakapil DevKohli Gambhir FightKohli Naveen FightMohmmad ShamiOTT Indiarecap 2023virat kohli Century

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article