नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Heavy Rain in Himachal: कुल्लू में सामने आया भयावह मंजर!, देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह ढह गए मकान

Heavy Rain in Himachal: पिछले काफी दिनों से हिमाचल में भारी बारिश का दौर जारी है। इससे प्रदेश के विकास को बहुत बड़ा झटका लगा है। हिमाचल (Heavy Rain in Himachal) का सड़क मार्ग काफी हद तक प्रभावित हुआ है।...
11:24 AM Aug 24, 2023 IST | surya soni

Heavy Rain in Himachal: पिछले काफी दिनों से हिमाचल में भारी बारिश का दौर जारी है। इससे प्रदेश के विकास को बहुत बड़ा झटका लगा है। हिमाचल (Heavy Rain in Himachal) का सड़क मार्ग काफी हद तक प्रभावित हुआ है। पिछले कई दिनों में हिमाचल प्रदेश से बादल फटने और भूस्खलन की ख़बरें सामने आ रही थी। इससे प्रदेश की करोड़ों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा हैं। अब एक बार फिर हिमाचल से एक भयावह मंजर सामने आया हैं। कुल्लू में देखते ही देखते कई मकान जमीदोंज हो गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

कुल्लू में सामने भयावह मंजर!

बता दें हिमाचल के कई इलाकों में पिछले दो दिन से लगातार भारी बारिश हो रही हैं। भारी बारिश जानमाल के नुकसान का बड़ा कारण बन चुकी है। हिमाचल के कुल्लू में भी हो रही लगातार बारिश के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिमसें कई मकान ताश के पत्तों की तरह बिखरते दिखाई दे रहे हैं। इस भयावह मंजर को देखकर हर किसी की रुंह कांप गई।

https://twitter.com/Rishusharma26/status/1694581972331630832

देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह ढह गए मकान:

बता दें यह वीडियो कुल्लू के आनी उपमंडल के बसअड्डे के करीब का बताया जा रहा है। भारी बारिश के चलते गुरुवार सुबह चार मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए। इन मकान में कई बड़े बैंकों के ऑफिस बताये जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मकान की स्थिति और दरारों को देखते हुए यहां से बैंक के ऑफिस पहले ही खाली कर दिए गए थे। अगर समय रहते ये इंतज़ाम नहीं किये गए होते तो आज एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

यह भी पढ़ें – Gujarat News : गुजरात के भरूच में केमिकल फैक्ट्री में गैस लीकेज, 28 लोग हॉस्पिटल में भर्ती

प्रशासन की तरफ से शानदार कार्य:

हिमाचल में पिछले काफी दिनों से तेज़ बारिश के बावजूद प्रशासन की तरफ से शानदार कार्य किया जा रहा हैं। समय रहते पुराने दरार वाले मकानों को खाली करवाया जा रहा हैं। हिमाचल में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश, बादल फटने और भूस्खलन की ख़बरें सामने आ रही हैं। ऐसे में इस समय वहां बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या में भी भारी कमी आई हैं।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Heavy RainHeavy Rain in HimachalHimachalhimachal floodkullukullu buildings collapsedOTT IndiaOTT INDIA NEWSRain in Himachalthree buildings collapsedThree buildings collapsed in himachal

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article