नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Haryana BJP Letter to EC: हरियाणा BJP ने EC को लिखा लेटर, कहा- मतदान की तारीख बदले, वोटिंग की जगह घूमने चले जाएंगे वोटर

Haryana BJP Letter to EC: हरियाणा BJP ने आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख को बदलने की मांग करते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। चुनाव आयोग को लिखी चिट्टी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने लिखा...
07:46 PM Aug 24, 2024 IST | Shiwani Singh

Haryana BJP Letter to EC: हरियाणा BJP ने आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख को बदलने की मांग करते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। चुनाव आयोग को लिखी चिट्टी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने लिखा कि 28 और 29 सितंबर को शनिवार-रविवार है। 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 3 को अग्रसेन जयंती की छूट्टी रहेगी। इतनी लंबी छुट्टी में वोटर बाहर घूमने जा सकते हैं। ऐसे में वोटिंग में कमी आ सकती है।

वोटिंग में हो सकती है कमी

बड़ौली ने अपनी चिट्ठी में बताया कि बिश्नोई समुदाय जो हरियाणा में एक महत्वपूर्ण मतदाता हैं। 1 अक्टूबर को राजस्थान के मुकाम गांव में अपनी वार्षिक तीर्थयात्रा के कारण अनुपस्थित रह सकते हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि 1 अक्टूबर को होने वाली वोटिंग में कमी आ सकती है। उन्होंने चुनाव आयोग से चुनाव की तारीख बदलने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ेंः Bahraich Triple Talaq: PM मोदी-CM योगी की तारीफ की तो पति ने दिया 'तीन तलाक', चेहरे पर फेंकी गर्म दाल

हरियाणा BJP की तरफ से आया था मेल

हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि चुनाव आयोग को शुक्रवार को ईमेल के माध्यम से एक लेटर मिला। ये ईमेल हरियाणा BJP की तरफ से आया था, जिसमें चुनाव की तारीख को बदलने का अनुरोध किया गया है। इस लेटर को चुनाव आयोग को भेज दिया गया है।

कांग्रेस ने दी तीथी प्रतिक्रिया

वहीं हरियाणा बीजेपी की चुनाव तारीख बदलने की मांग पर कांग्रेस ने तीथी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी चुनाव हारने के डर से इस तरह की बातें कर रही है। कांग्रेस ने बीजेपी की चिंता को तुरंत खारिज करते हुए कहा कि यह चुनावों से पहले सत्तारूढ़ पार्टी की घबराहट का संकेत है।

'चुनाव से घबराई हुए है बीजेपी'

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने X पर पोस्ट लिखा, ' हरियाणा बीजेपी ने चुनाव आयोग को चुनाव टालने के लिए पत्र लिखा है, जो यह दर्शाता है कि बीजेपी चुनाव से किस कदर घबराई हुई है। अपनी हार सामने देख सत्ताधारी पार्टी द्वारा बचकाने तर्क दिये जा रहे हैं। क्योंकि उसके पास न कोई मुद्दा है, न जनता को बताने लायक कोई काम या उपलब्धि और न ही टिकट देने लायक 90 उम्मीदवार। इसलिए बीजेपी छुट्टियों का बहाना बनाकर चुनाव टालने की साजिश कर रही है।

हरियाणा के मतदाता बेहद जागरुक हैं। वो कहीं छुट्टी मनाने नहीं जाएंगे, बल्कि बीजेपी की छुट्टी करने के लिए भारी संख्या में मतदान केंद्र आकर वोट देंगे।'

16 अगस्त को हुआ था चुनाव की तारीखों का ऐलान

बता दें कि चुनाव आयोग ने 16 अगस्त को घोषणा की थी कि हरियाणा विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 1 अक्टूबर को होंगे और 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करना चाहती है। जबकि कांग्रेस राज्य में फिर से अपनी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है। वर्तमान हरियाणा विधान सभा का कार्यकाल 3 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

ये भी पढ़ेंः Assam Gangrape: भागने की कोशिश में गैंगरेप के आरोपी की तालाब में कूदने से मौत, क्राइम सीन पर ले जा रही थी पुलिस

Tags :
bjp mohanlal badolichange haryana election date 2024Congresscongress deepender hoodadeepender hoodaECHaryana Assembly Electionharyana assembly election 2024haryana assembly election date changeHaryana BJP LetterHaryana BJP Letter to ECmohanlal badoliकांग्रेसचुनाव आयोगदीपेंद्र हुड्डाबीजेपीमोहन लाल बड़ौलीहरियाणा चुनावहरियाणा चुनाव तारीखहरियाणा विधानसभा चुनाव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article