• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Harsh Sanghavi: गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी का दिखा भक्तिमय नजारा, गाया ये खूबसूरत भजन, देखें वीडियो

Harsh Sanghavi: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या के ऐतिहासिक राम मंदिर जाने के लिए रवाना हो गए हैं। फिर गुजरात फर्स्ट (गुजरात फर्स्ट) की टीम भी कैबिनेट के साथ अयोध्या (Harsh Sanghavi) में मौजूद...
featured-img

Harsh Sanghavi: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या के ऐतिहासिक राम मंदिर जाने के लिए रवाना हो गए हैं। फिर गुजरात फर्स्ट (गुजरात फर्स्ट) की टीम भी कैबिनेट के साथ अयोध्या (Harsh Sanghavi) में मौजूद है। राम मंदिर निर्माण के बाद पहली बार गुजरात के नेता अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करेंगे। बता दें कि गुजरात फर्स्ट की टीम भी एक बार फिर अयोध्या जा रही है।

गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी का दिखा भक्तिमय नजारा:

फिर गुजरात फर्स्ट की टीम अयोध्या की सारी खबरें भी गुजरात के लोगों तक पहुंचाएगी। तब यात्रा के दौरान राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी और उनके साथी मंत्रियों ने रामललान के नाम पर भजन और रामधुन गाए थे. इसके अलावा विभिन्न मंत्रियों द्वारा श्री राम की स्तुति की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

राम मंदिर में भगवान रामलला के करेंगे दर्शन:

विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद गुजरात कैबिनेट अयोध्या के लिए रवाना हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष सांघवी समेत तमाम नेता अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन करेंगे. राम मंदिर निर्माण के बाद पहली बार गुजरात के नेता अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करेंगे. बता दें कि गुजरात फर्स्ट की टीम भी एक बार फिर अयोध्या जा रही है।

गुजरात कैबिनेट के साथ गुजरात फर्स्ट की टीम भी अयोध्या पहुंचेगी और वहां से दर्शकों को एक्सक्लूसिव (गुजरात फर्स्ट एक्सक्लूसिव) जानकारी और तस्वीरें उपलब्ध कराएगी. गुजरात फर्स्ट अपने दर्शकों के लिए विमान के अंदर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें लेकर आया है जब गुजरात के मंत्री अयोध्या जाने के लिए विमान में चढ़े थे।

यह भी पढ़े: Mukesh Ambani Nita Ambani Dance: प्री वेडिंग इवेंट के लिए इस गाने पर डांस रिहर्सल कर रहे हैं मुकेश-नीता अंबानी, वीडियो वायरल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज